शक्ति का नया संतुलन उभरने के लिए तैयार है : जयशंकर

By भाषा | Updated: November 11, 2020 23:41 IST2020-11-11T23:41:09+5:302020-11-11T23:41:09+5:30

New balance of power is ready to emerge: Jaishankar | शक्ति का नया संतुलन उभरने के लिए तैयार है : जयशंकर

शक्ति का नया संतुलन उभरने के लिए तैयार है : जयशंकर

नयी दिल्ली, 11 नवंबर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को कहा कि पहले से ही तनाव से गुजर रहे विश्व के लिए कोरोना वायरस महामारी एक जटिल कारक साबित हुई है और वर्तमान परिस्थितियों के चलते शक्ति का एक नया संतुलन उभरने को तैयार है।

जयशंकर ने एक सम्मेलन में इस बात का भी जिक्र किया कि महामारी के कारण उभरे हालात के मद्देनजर कई देशों ने अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा की परिभाषा को विस्तारित किया है और वे लचीली आपूर्ति श्रृंखला पर अधिक जोर दे रहे हैं।

किसी का नाम लिए बिना विदेश मंत्री ने कहा कि हाल की घटनाओं से पता चलता है कि समान मानसिकता बहुपक्षवाद को निराश करेगी।

उन्होंने कहा, '' इस बात में कोई शक नहीं है कि हम शक्ति एवं हितों के नए संतुलन की ओर बढ़ रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: New balance of power is ready to emerge: Jaishankar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे