नए कृषि कानून निरस्त हों, मुद्दे को बाचतीच से सुलझाया जाए: भाकपा

By भाषा | Updated: January 30, 2021 23:06 IST2021-01-30T23:06:03+5:302021-01-30T23:06:03+5:30

New agricultural laws should be repealed, the issue should be sorted out unhindered: CPI | नए कृषि कानून निरस्त हों, मुद्दे को बाचतीच से सुलझाया जाए: भाकपा

नए कृषि कानून निरस्त हों, मुद्दे को बाचतीच से सुलझाया जाए: भाकपा

हैदराबाद, 30 जनवरी भाकपा ने शनिवार को केंद्र सरकार से किसानों की मांग के अनुरूप तीनों नए कृषि कानूनों को निरस्त करने की अपील की और कहा कि आगे बढ़ने का केवल यही एक रास्ता है। साथ ही इस बात पर जोर दिया कि सरकार मुद्दे को बातचीत के माध्यम से सुलझाए।

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के पूर्व महासचिव एस सुधाकर रेड्डी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम मांग करते हैं कि सरकार तीनों कृषि कानूनों और बिजली क्षेत्र संबंधी कानून को वापस ले जैसा कि किसान मांग कर रहे हैं और आगे बढ़ने का केवल यही एक रास्ता है। हमारी पार्टी का मानना है कि शांतिपूर्वक प्रदर्शन करने रहे किसानों को हटाया नहीं जाना चाहिए।’’

रेड्डी हैदराबाद में आयोजित भाकपा राष्ट्रीय परिषद की बैठक में चर्चा को लेकर जानकारी दे रहे थे।

उन्होंने 26 जनवरी की हिंसा के संबंध में सत्तारूढ़ भाजपा पर आंदोलन को कमजोर करने के लिए साजिश रचने का भी आरोप लगाया।

उन्होंने कहा, ‘‘सिंघू के अलावा अन्य सीमाओं से दिल्ली शहर में ट्रैक्टरों को जाने दिया गया। जब 6,000 पुलिसकर्मी और अन्य सुरक्षा बल तैनात थे तो ट्रैक्टर लालकिले तक कैसे पहुंचे? उन्होंने झंडे कैसे फहराये? यह स्पष्ट रूप से समझा जा सकता है कि ये सभी एक साजिश है?’’

उन्होंने दावा किया कि इसका खुलासा तब हुआ जब किसान नेताओं ने साजिश उजागर की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: New agricultural laws should be repealed, the issue should be sorted out unhindered: CPI

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे