'कंगना रनौत नॉटी गर्ल है, ''हरामखोर'' का हमारी भाषा में मतलब बेईमान', संजय राउत ने दी सफाई

By स्वाति सिंह | Updated: September 7, 2020 18:39 IST2020-09-07T18:39:53+5:302020-09-07T18:39:53+5:30

एक्ट्रेस कंगना रनौत को वाई श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से एक्ट्रेस को यह सुरक्षा प्रदान की गई है। कंगना अब वाई श्रेणी की सुरक्षा के साथ मुंबई जाएंगी।

Never threatened Kangana Ranaut: Shiv Sena leader Sanjay Raut defends his 'haramkhor' remark | 'कंगना रनौत नॉटी गर्ल है, ''हरामखोर'' का हमारी भाषा में मतलब बेईमान', संजय राउत ने दी सफाई

करणी सेना के लोग एक्ट्रेस को सुरक्षा देने के लिए 9 सितंबर को एयरपोर्ट पर मौजूद रहेंगे।

Highlightsसंजय राउत ने अपने बयान पर सफाई देते हुए मोदी सरकार पर निशाना साधा है। राउत ने कहा कि मेरे कहने का गलत मतलब निकाला गया।

मुंबई: कंगना रनौत और शिवसेना नेता संजय राउत के बीच छिड़ी जुबानी जंग जारी है। इसी बीच सोमवार को संजय राउत ने अपने बयान पर सफाई देते हुए मोदी सरकार पर निशाना साधा है। राउत ने कहा कि मेरे कहने का गलत मतलब निकाला गया। कंगना नॉटी है थोड़ी, मैंने देखे हैं उसके बयान वगैरह। अक्सर ऐसे बोलती रहती है। कंगना नॉटी गर्ल है। मेरी भाषा में मैं उसे बेईमान कहना चाह रहा था और ऐसा कहने के लिए हम उस शब्द (हरामखोर) का इस्तेमाल करते हैं।

साथ ही केंद्र की मोदी सरकार द्वारा कंगल रनौत को सुरक्षा देने पर कहा है कि महाराष्ट्र की छवि बिगाड़ने की कोशिश की गई है। उन्होंने मुंबई पुलिस को क्रेडिट देते हुए कहा कि मुंबई पुलिस की वजह से बॉलीवुड से अंडरवर्ल्ड का सफाया हुआ है।

कंगना रनौत को वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा

केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से एक्ट्रेस को यह सुरक्षा प्रदान की गई है। कंगना अब वाई श्रेणी की सुरक्षा के साथ मुंबई जाएंगी। हाल ही में शिवसेना नेता संजय राउत ने कंगना रनौत को मुंबई न आने की नसीहत दी थी। जिसके बाद एक्ट्रेस ने उन्हें मुंबई आने का चैंलेंज किया था। इस विवाद को बढ़ता देख केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उन्हें सुरक्षा मुहैया कराया है। 

शिवसेना के खिलाफ करणी सेना ने किया प्रदर्शन

करणी सेना के जीवन सोलंकी ने कहा, 'कंगना रनौत का समर्थन करने के लिए करणी सेना नौ सितंबर को मुंबई एयरपोर्ट पर मौजूद रहेगी। करणी सेना के सदस्य अभिनेत्री को सुरक्षा देते हुए उन्हें एयरपोर्ट से उनके घर तक पहुंचाएंगे। करणी सेना मुंबई में कंगना की सुरक्षा की जिम्मेदारी ले रही है। सोमवार को जम्मू में करणी सेना ने शिवसेना के खिलाफ प्रदर्शन किया। 

एयरपोर्ट से घर तक सुरक्षा के लिए साथ रहेंगे वॉलिंटियर्स

करणी सेना के लोग एक्ट्रेस को सुरक्षा देने के लिए 9 सितंबर को एयरपोर्ट पर मौजूद रहेंगे। कंगना द्वारा मुंबई की तुलना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) से किये जाने के बाद से उनके और शिवसेना सांसद संजय राउत के बीच वाक्युद्ध चल रहा है। कंगना ने कहा था कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत और फिल्म उद्योग के एक वर्ग में मादक पदार्थों के इस्तेमाल के बारे में बोलने के चलते वह मुंबई में असुरक्षित महसूस करने लगी हैं। जिसके बाद शिवसेना नेता एवं प्रवक्ता संजय राउत ने कंगना को मुंबई छोड़ देने के लिए कहा था। इस मामले पर अब करणी सेना की ओर से भी बड़ा बयान आया है।

Web Title: Never threatened Kangana Ranaut: Shiv Sena leader Sanjay Raut defends his 'haramkhor' remark

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे