ओडिशा के गंजाम में लुप्तप्राय बया पक्षियों के घोंसले देखे गए

By भाषा | Updated: August 26, 2021 12:57 IST2021-08-26T12:57:10+5:302021-08-26T12:57:10+5:30

Nests of endangered Baya birds spotted in Odisha's Ganjam | ओडिशा के गंजाम में लुप्तप्राय बया पक्षियों के घोंसले देखे गए

ओडिशा के गंजाम में लुप्तप्राय बया पक्षियों के घोंसले देखे गए

ओडिशा के गंजाम जिले में ऋषिकुल्या नदी के मुहाने के पास पेड़ों पर, बया पक्षियों के कई नये बने एवं जटिल रूप से बुने हुए घोंसले देखे गए। ताड़ के पेड़ सहित अन्य पेड़ों से लटकते हुए, हेलमेट के आकार के घोंसले देखे गए हैं। अपने परिवार को शिकारियों से बचाने के लिए बनाए गए ये घोंसले, पक्षियों की एक लुप्तप्राय प्रजाति, बया का अथक प्रयास है। गंजाम के मानद वन्यजीव वार्डन रवींद्र नाथ साहू ने बताया, “हमने सुबालाया के एक खेत में एक ही ताड़ के पेड़ में ऐसे 100 से अधिक घोंसले पाए हैं।” उन्होंने और पुरुना बांध में ऋषिकुल्या सागर कछुआ संरक्षण समिति के सदस्यों में से एक मगाता बेहरा ने हाल ही में घोंसले देखे जब वे बया बुनकर के घोंसलों पर एक सर्वेक्षण कर रहे थे। सुबालाया के अलावा, उन्होंने कांटियागढ़ा के पास नदी के मुहाने के पास कम से कम 10 पेड़ों में भी घोंसले पाए हैं जोकि ऑलिव रिडले कछुओं के लिए प्रसिद्ध प्रजनन क्षेत्र है। साहू ने बताया कि घोंसले को गंजम रेलवे स्टेशन पर और छत्रपुर, बेगुनियापाड़ा, रंगीलुंडा और कबीसूर्या नगर प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में आर्द्रभूमि के पास भी देखा गया। घोंसलों की कुल संख्या लगभग 2,000 है। बेरहामपुर संभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) अमलान नायक ने कहा कि जिले में इतनी बड़ी संख्या में घोंसलों का देखा जाना ऐसे वक्त में अच्छा संकेत है जब बया बुनकर पक्षियों की आबादी देश के अन्य हिस्सों में घट रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nests of endangered Baya birds spotted in Odisha's Ganjam

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे