बहराइच के होटल में मिला नेपाली कम्युनिस्ट नेता कृष्ण बहादुर खड़का का शव, जानें पूरा मामला
By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: January 17, 2020 08:33 IST2020-01-17T08:33:18+5:302020-01-17T08:33:18+5:30
पुलिस ने वीडियोग्राफी करवाकर होटल के कमरे का दरवाजा खुलवाया तो वहां कृष्ण बहादुर खड़का (68) का शव मिला.'' उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया तथा मृतक के परिजनों को सूचना दी गई.

बहराइच के होटल में मिला नेपाली कम्युनिस्ट नेता कृष्ण बहादुर खड़का का शव, जानें पूरा मामला
पड़ोसी राष्ट्र नेपाल की कोहलपुर नगर पालिका के वार्ड चेयरमैन और कम्युनिस्ट नेता कृष्ण बहादुर खड़का शहर के एक होटल में मृत पाए गए. पुलिस क्षेत्राधिकारी (शहर) त्रयंबक नाथ दुबे ने आज बताया ,'' बुधवार को शहर के कोतवाली नगर इलाके में स्थित शंकर होटल के कमरे का दरवाजा नहीं खुलने की सूचना होटल प्रबंधन द्वारा पुलिस को दी गई.
पुलिस ने वीडियोग्राफी करवाकर होटल के कमरे का दरवाजा खुलवाया तो वहां कृष्ण बहादुर खड़का (68) का शव मिला.'' उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया तथा मृतक के परिजनों को सूचना दी गई.
बुधवार शाम नेपाली सांसद महेश्वर जंग गहतराज 'अथक' के साथ खड़का के पुत्र गजेंद्र, नरपति और दीपक बहराइच पहुंचे. खड़का के परिजनों ने संवाददाताओं को बताया कि खडका 13 जनवरी को बिना कुछ बताए घर से निकले थे और बुधवार को होटल के कमरे में उनके मृत पाए जाने की सूचना मिली.