पीलीभीत बाघ अभयारण्य में नेपाली हाथियों का उत्पात, किसान परेशान
By भाषा | Updated: September 12, 2021 14:05 IST2021-09-12T14:05:57+5:302021-09-12T14:05:57+5:30

पीलीभीत बाघ अभयारण्य में नेपाली हाथियों का उत्पात, किसान परेशान
बरेली (उत्तर प्रदेश), 12 सितंबर पड़ोसी देश नेपाल की शुक्ला फांटा सेंचुरी से निकल कर पीलीभीत टाइगर रिजर्व पहुंचे नेपाली हाथियों ने इन दिनों तराई के जंगलों में उत्पात मचा रखा है जिससे क्षेत्र के किसान और अभयारण्यकर्मी परेशान हैं।
इन हाथियों को वापस नेपाल की शुक्ला फांटा सेंचुरी की तरफ भगाने का भरसक प्रयास हो रहा है लेकिन यह झुण्ड घूम फिर कर टाइगर रिजर्व की तराई के जंगल में ही आ जाता है। ये फसलों को बहुत नुकसान पहुंचा रहे हैं, नतीजतन किसानों को रात भर जागकर खेतों की रखवाली करनी पड़ रही है।
बरेली के मुख्य वन संरक्षक ललित वर्मा ने बताया कि नेपाल की शुक्ला फांटा सेंचुरी से लगभग 25 हाथियों का एक झुण्ड पीलीभीत के टाइगर रिजर्व क्षेत्र में करीब एक महीने पहले आया था। ये हाथी यहाँ फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं, जिसके कारण क्षेत्रीय किसान बहुत परेशान और भयभीत हैं।
उन्होंने बताया कि टाइगर रिजर्व के कर्मचारी और वन विभाग की टीम हाथियों के झुण्ड को भागने हर सम्भव प्रयास कर रहे हैं। झुण्ड नेपाल की तरफ जाता तो है, लेकिन रात में वापस तराई में आ जाता है। शनिवार रात इन हाथियों के दो गुट बन गए और एक ने पिपरिया संतोष के निकट जमकर उत्पात मचाया और वन विभाग के वॉच टावर को तहस—नहस कर दिया।
वर्मा ने बताया कि हाथियों ने माधोटांडा रोड पर स्थित पिपरिया संतोष गांव में ग्रामीणों की धान और गन्ने की फसलों को रौंद डाला। ग्रामीणों ने पूरी रात पीपे और ढोल बजाकर हाथियों को खदेड़ने का प्रयास किया, मगर कोई फायदा नहीं हुआ। हाथियों का दूसरा गुट बीती रात हल्दीडेंगा के समीप हरदोई नहर किनारे तक पहुंच गया।
वर्मा ने बताया कि बराही रेंज के वन क्षेत्राधिकारी समेत पूरा स्टाफ रात भर निगरानी में जुटा रहा। दो दिन पूर्व ये सभी प्रवासी हाथी माला रेंज से निकलकर मुस्तफाबाद की ओर जाने लगे थे। तब वन विभाग कर्मियों और ग्रामीणों ने राहत की सांस ली थी लेकिन शनिवार रात हाथियों का एक झुंड पुनः बराही रेंज में आ गया।
टाइगर रिजर्व के उप निदेशक नवीन खंडेलवाल ने बताया कि टाइगर रिजर्व के जंगल में हाथियों को आए हुए एक माह हो चुका है। इन हाथियों की संख्या 24-25 है। एक महीने से स्टाफ 24 घंटे निगरानी कर रहा है।
वन विभाग के सूत्रों के अनुसार पद चिह्नों के आधार पर पता चला है कि झुण्ड में बच्चे भी हैं।
बराही रेंज पीलीभीत के वन क्षेत्राधिकारी वजीर हसन ने जानकारी दी कि हरदोई ब्रांच नहर के किनारे हाथियों का झुण्ड मौजूद है। वन विभाग की चार टीमें हाथियों की निगरानी कर रही हैं। उन्हें वापस नेपाल की ओर खदेड़ने का प्रयास किया जा रहा है। फिलहाल प्रयास कामयाब नहीं हो रहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।