न ही प्रधानमंत्री और न ही वित्त मंत्री को अर्थशास्त्र की समझ है : स्वामी

By भाषा | Updated: December 14, 2021 00:26 IST2021-12-14T00:26:43+5:302021-12-14T00:26:43+5:30

Neither the Prime Minister nor the Finance Minister has any understanding of economics: Swamy | न ही प्रधानमंत्री और न ही वित्त मंत्री को अर्थशास्त्र की समझ है : स्वामी

न ही प्रधानमंत्री और न ही वित्त मंत्री को अर्थशास्त्र की समझ है : स्वामी

मथुरा, 13 दिसंबर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने सोमवार को यहां केंद्र में अपनी पार्टी की सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि न तो प्रधानमंत्री और न ही वित्त मंत्री को अर्थशास्त्र की समझ है।

उन्होंने देश में महंगाई के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि वह किसी से सलाह नहीं लेती हैं।

स्वामी ने संवाददाताओं से कहा,“ सरकार अर्थशास्त्र नहीं समझती है, न प्रधाानमंत्री जानते हैं, न वित्त मंत्री।” उन्होंने कहा कि वे किसी से इस पर सलाह-मशविरा भी नहीं करते हैं।

सांसद ने कहा कि विकास दर में गिरावट आने पर भी वे नहीं जानते कि क्या किया जाना चाहिए।

भाजपा नेता ने यह भी कहा कि सीमा मुद्दे पर चीन के साथ सरकार के व्यवहार से वह संतुष्ट नहीं हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Neither the Prime Minister nor the Finance Minister has any understanding of economics: Swamy

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे