केंद्र और नगा समूहों के बीच बातचीत का दौर समाप्त हो चुका है: रवि

By भाषा | Updated: February 13, 2021 01:05 IST2021-02-13T01:05:34+5:302021-02-13T01:05:34+5:30

Negotiations between Center and Naga groups are over: Ravi | केंद्र और नगा समूहों के बीच बातचीत का दौर समाप्त हो चुका है: रवि

केंद्र और नगा समूहों के बीच बातचीत का दौर समाप्त हो चुका है: रवि

कोहिमा, 12 फरवरी नगालैंड के राज्यपाल आर. एन. रवि ने विधानसभा में शुक्रवार को कहा कि नगा राजनीतिक मुद्दे पर केंद्र सरकार और नगा समूहों के बीच बातचीत का दौर समाप्त हो चुका है तथा अब अंतिम समाधान की दिशा में बढ़ने की जरूरत है।

वह नौ दिवसीय बजट सत्र के पहले दिन सदन को संबोधित कर रहे थे।

रवि ने कहा कि 15 अक्टूबर 2020 को हुई बैठक में सात सूत्रीय प्रस्ताव को सर्वसम्मति से स्वीकृति दी गई थी।

उन्होंने कहा कि बैठक में नगा राजनीतिक समस्या का समाधान निकालने पर सहमति बनी थी।

राज्यपाल ने कहा कि नगा राजनीतिक मुद्दे पर केंद्र सरकार और नगा समूहों के बीच बातचीत का दौर समाप्त हो चुका है तथा अब अंतिम समाधान की दिशा में बढ़ने की जरूरत है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Negotiations between Center and Naga groups are over: Ravi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे