NEET-UG 2024: परीक्षा में अनियमितताओं के संबंध में CBI ने दर्ज की एफआईआर
By आकाश चौरसिया | Updated: June 23, 2024 16:22 IST2024-06-23T15:49:38+5:302024-06-23T16:22:00+5:30
NEET UG 2024 row: सीबीआई ने नीट-यूजी परीक्षा में कथित तौर पर हुई गड़बड़ी के मद्देनजर अब एक एफआईआर दर्ज की है। हालांकि, इस जांच के लिए कैंडिडेट्स, तब से मांग कर रहे हैं, जब एक साथ 67 छात्रों के 720 में से 720 अंक आ गए।

फाइल फोटो
NEET UG 2024 row: केंद्रीय जांच ब्यूरो ने रविवार को नीट(NEET-UG)-यूजी एग्जाम, 2024 में हुई कथित अनियमितताओं के संबंध में एफआईआर दर्ज की है। इस बात की जानकारी न्यूज एजेंसी पीटीआई के जरिए सामने आई है। यह अहम कदम तब उठाया गया, जब एक दिन पहले केंद्र ने कैंडिडेट्स द्वारा की जा रही लगातार मांग को देखते हुए परीक्षा में हुई गड़बड़ी को लेकर इस मामले की जांच सीबीआई से कराने की घोषणा की। गौरतलब है कि पिछले महीने इस परीक्षा में कुल 24 लाख छात्र शामिल हुए थे।
केंद्रीय जांच एजेंसी ने केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के संदर्भ पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ एक नया मामला दर्ज किया। अब शिक्षा मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने भी स्वीकारते हुए कहा, "5 मई को आयोजित एनईईटी-यूजी में कथित अनियमितताओं, धोखाधड़ी और कदाचार के कुछ मामले सामने आए हैं।"
CBI registers FIR in alleged paper leak in NEET Entrance Examination: CBI sources pic.twitter.com/W9djygcccO
— ANI (@ANI) June 23, 2024
फिलहाल आज उन सभी यूजी 1563 छात्रों की परीक्षा है, जिन्हें ग्रेस मार्क्स देकर एनटीए के द्वारा पास किया गया था। हालांकि, इस पर सवाल तब और गहरा गया था, जब 67 बच्चों को एक साथ 720 में से 720 अंक दे दिए गए थे। फिर कहीं न कहीं लगने लगा था कि गड़बड़ी हुई है, इस मामले पर केंद्र सरकार इस तरह की गड़बड़ी से इनकार करती आई है। लेकिन, जैसे-जैसे परते खुलती जा रही है, वैसे इस मामले में पर्दाफाश होता जा रहा है।
परीक्षा से पहले केंद्र ने लिए दो बड़े फैसले
NEET-UG एग्जाम विवाद के बीच केंद्र सरकार ने शनिवार रात 9 बजे NTA (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) के डायरेक्टर जनरल सुबोध कुमार सिंह को हटाया गया। अब एनटीए के नए डीजी प्रदीप सिंह खरोला नियुक्त किए गए।
दूसरी तरफ, केंद्र सरकार ने NEET-UG एग्जाम में कथित अनियमितताओं के मामले की जांच CBI को सौंप दी है। शिक्षा मंत्रालय ने शनिवार देर रात इसकी घोषणा की। दूसरी होने जा रही नीट-पीजी की परीक्षा के 10 घंटे पहले परीक्षा रद्द करने की घोषणा एनटीए की ओर से की गई।