G20 शिखर सम्मेलन के कारण NEET SS 2023 की परीक्षा स्थगित, नई तारीखों का जल्द होगा ऐलान

By अंजली चौहान | Published: September 1, 2023 03:03 PM2023-09-01T15:03:03+5:302023-09-01T15:05:58+5:30

NEET SS परीक्षा 2023 को 18वें G20 शिखर सम्मेलन के कारण स्थगित किया गया है, जो 8 से 10 सितंबर, 2023 तक दिल्ली में होने वाला है।

NEET SS 2023 exam postponed due to G20 summit new dates will be announced soon | G20 शिखर सम्मेलन के कारण NEET SS 2023 की परीक्षा स्थगित, नई तारीखों का जल्द होगा ऐलान

फोटो क्रेडिट- फाइल फोटो

Highlightsजी 20 के कारण नीट सुपर स्पेशलिटी परीक्षा हुई रद्द जल्द परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान हो सकता है

नई दिल्ली: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने NEET SS 2023 परीक्षा स्थगित कर दी है। बोर्ड जल्द ही अपनी आधिकारिक साइट natboard.edu.in पर संशोधित तारीखों की घोषणा करेगा।

परीक्षार्थियों को सूचा दी गई है कि 9 और 10 सितंबर को होने वाली परीक्षा अब नहीं होगी और इसके लिए आने वाली कोई अन्य डेट तय की जाएगी। 

गौरतलब है कि नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज ने यह फैसला दिल्ली में आयोजित होने वाली जी20 शिखर सम्मेलन की बैठक के कारण लिया है।

दरअसल, राजधानी दिल्ली में 8 से 10 सितंबर तक 18वें जी 20 बैठक का आयोजन किया गया है जिसमें दुनिया के कई प्रतिनिधि शामिल होने। ऐसे में राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था काफी कड़ी कर दी गई है।

आधिकारिक नोटिस में कहा गया है कि भारत में 9 और 10 सितंबर 2023 को होने वाले 18वें G20 शिखर सम्मेलन और उसके परिणामस्वरूप यात्रा प्रतिबंधों के मद्देनजर, जो अब 8 सितंबर 2023 से 10 सितंबर 2023 तक दिल्ली में लागू रहेंगे, NEET का आयोजन -एसएस 2023, जिसे पूरे देश में 9 और 10 सितंबर 2023 को आयोजित करने की घोषणा की गई थी, को स्थगित कर दिया गया है।

गौरतलब है कि देश भर में NEET-SS 2023 के संचालन के लिए संशोधित कार्यक्रम शीघ्र ही NBEMS वेबसाइट पर अधिसूचित किया जाएगा। NEET-SS 2023 कंप्यूटर आधारित परीक्षा के रूप में आयोजित की जाएगी।

परीक्षा के दिनों में सुबह या दोपहर की पाली में विभिन्न समूहों की जांच की जाएगी। एक प्रश्न पत्र में प्रश्नों की कुल संख्या 150 होगी जिसे ढाई घंटे की अवधि में हल करना होगा।

NEET-SS 2023 शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए सुपर स्पेशलिटी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए एकल पात्रता सह प्रवेश परीक्षा है जिसमें निम्नलिखित शामिल होंगे: सभी निजी मेडिकल कॉलेजों/संस्थानों/विश्वविद्यालयों/डीम्ड विश्वविद्यालयों सहित देश के सभी डीएम/एमसीएच पाठ्यक्रम , सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा संस्थानों में सभी डीएम/एमसीएच पाठ्यक्रम और सभी डीआरएनबी सुपर-स्पेशियलिटी पाठ्यक्रम (सीधे 6 साल के डीआरएनबी पाठ्यक्रमों को छोड़कर)।

Web Title: NEET SS 2023 exam postponed due to G20 summit new dates will be announced soon

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे