कई राज्यों में NEET परीक्षा के दौरान लड़कियों की ब्रा की गई चेक, इनरवियर उतारने को कहा गया, कुछ को परिजनों से बदलने पड़े कपड़े

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 9, 2023 03:48 PM2023-05-09T15:48:19+5:302023-05-09T16:20:20+5:30

नीट एंट्रेंस टेस्ट 2023 रविवार को 4,000 केंद्रों पर आयोजित किया गया जिसमें 20 लाख से अधिक उम्मीदवार शामिल हुए।

NEET aspirants bra strap checked some had to swap clothes with kin chennai maharashtra bengal | कई राज्यों में NEET परीक्षा के दौरान लड़कियों की ब्रा की गई चेक, इनरवियर उतारने को कहा गया, कुछ को परिजनों से बदलने पड़े कपड़े

कई राज्यों में NEET परीक्षा के दौरान लड़कियों की ब्रा की गई चेक, इनरवियर उतारने को कहा गया, कुछ को परिजनों से बदलने पड़े कपड़े

Highlightsचेन्नई के एक परीक्षा केंद्र पर लड़कियों को ब्रा पहनने पर पाबंदी लगा दी गई थी।ऐसा दावा वहां की एक स्थानीय महिला पत्रकार ने किया।वहीं महाराष्ट्र और बंगाल में भी कुछ परीक्षा केंद्रो पर लड़कियों को कपड़े बदलने के लिए कहा गया।

एनईईटी-यूजी 2023 की परीक्षा के दौरान एक बार फिर लड़कियों को ब्रा उतारने पर मजबूर किया गया। ऐसी घटनाएं देश के अलग-अलग राज्यों में हुईं। परीक्षा देने वाली कुछ लड़कियों ने कहा है कि परीक्षा केंद्र पर उनकी ब्रा चेक की गई और उनसे इनरवियर उतारने को भी कहा गया। रिपोर्ट के मुताबिक, ऐसी घटनाएं चेन्नई, मुंबई और पश्चिम बंगाल से सामने आई हैं। 

चेन्नई के एक परीक्षा केंद्र पर लड़कियों को ब्रा पहनने पर पाबंदी लगा दी गई थी। ऐसा दावा वहां की एक स्थानीय महिला पत्रकार ने किया। नाम न छापने की शर्त पर पत्रकार ने बताया कि एक लड़की परीक्षा केंद्र पर सीने से किताब चिपका कर शर्म से कोने में खड़ी थी। पूछताछ पर उसने बताया कि उससे परीक्षा के दौरान ब्रा नहीं पहनने को कहा गया था। महिला पत्रकार ने इसको लेकर एक ट्वीट भी किया था जिसपर विवाद होने के बाद उसे डिलीट कर दिया। मामले पर बोलते हुए, राज्य के शिक्षा मंत्री अनबिल महेश पोय्यामोझी ने दावा किया कि सीएम स्टालिन पहले ही इस तरह की गतिविधियों की निंदा कर चुके हैं।

वहीं महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल में भी महिला उम्मीदवारों ने आरोप लगाया है कि उन्हें इनरवियर उतारने के लिए कहा गया। इसकी शिकायत उन्होंने संबंधित अधिकारियों से की है। गौरतलब बात है कि ऐसी घटनाएं तब हुई  हैं, जब परीक्षा से एक दिन पहले नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने गाइडलाइन जारी कर कहा था कि लड़कियों की तलाशी के दौरान संवेदनशीलता बरती जाएगी। 

महिलाला उम्मीदवारों ने कहा कि अंतिम समय में उनसे उनके पोशाक बदलने के लिए कहा गया। ऐसे में उन्हें पास की दुकानों से कपड़े खरीदने पड़े, तो कइयों ने अपने गार्जियन की पोशाकों से अपने ड्रेस बदले। कई उम्मीदवारों ने सोशल मीडिया पर रिपोर्ट किया कि किस तरह से "ब्रा की पट्टियों" की जांच की गई और तलाशी के लिए "इनरवियर को खोलने के लिए कहा गया"।

TOI से बात करते हुए एक डॉक्टर दंपति ने कहा कि सांगली (कस्तूरबा वालचंद कॉलेज) के एक केंद्र में छात्राओं को उनके कुर्ते उतारने को कहा गया। इसका पता तब चला जब उनकी बेटी ने बाहर आने के बाद इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा, यह बिल्कुल अस्वीकार्य है और ऐसी महत्वपूर्ण परीक्षा में बैठने वाले छात्रों के साथ व्यवहार करने का कोई तरीका नहीं है। यह क्रिया परीक्षा से पहले एक छात्र को मानसिक रूप से परेशान करती है।

टीओआई के मुताबिक, एचएमसी शिक्षा केंद्र, हिंदमोटर ( बंगाल) पर परीक्षा देने वाली एक  महिला उम्मीदवार ने सोशल मीडिया पर इसका खुलासा किया कि कई उम्मीदवारों को "अपनी पैंट बदलने" या अपने आंतरिक वस्त्र "खोलने" के लिए कहा गया था। "कई छात्राओं को अपनी माँ की लेगिंग के साथ अपनी जींस बदलनी पड़ी ..." उन्होंने लिखा कि चूंकि केंद्र के आसपास कोई दुकान नहीं थी लिहाजा "लड़कियों को लड़कों की मौजूदगी में ही एक खुले मैदान में अपने कपड़े बदलने पड़े। गौरतलब है कि नीट एंट्रेंस टेस्ट 2023 रविवार को 4,000 केंद्रों पर आयोजित किया गया जिसमें 20 लाख से अधिक उम्मीदवार शामिल हुए।

Web Title: NEET aspirants bra strap checked some had to swap clothes with kin chennai maharashtra bengal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :NEETTamil Naduनीट