Neemuch Auto Rickshaw Child Birth: नीमच जिला अस्पताल ने गर्भवती को नहीं किया भर्ती, 30 वर्षीय महिला ने ऑटो रिक्शा में बच्चे को दिया जन्म, जांच के आदेश
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 24, 2024 14:48 IST2024-05-24T14:47:20+5:302024-05-24T14:48:05+5:30
Neemuch Auto Rickshaw Child Birth: कंबल बेचकर गुजारा करने वाले राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के गंगरार क्षेत्र निवासी दिनेश सिलावट ने बताया कि वह कुछ दिनों से नीमच के मालखेड़ा गांव में रह रहे हैं।

सांकेतिक फोटो
Neemuch Auto Rickshaw Child Birth: मध्य प्रदेश के नीमच जिला अस्पताल में ‘एनेस्थेटिस्ट’ के नहीं होने से भर्ती करने से इनकार के बाद 30 वर्षीय एक महिला ने ऑटो रिक्शा में बच्चे को जन्म दिया। हालांकि, जच्चा और बच्चा को बाद में अस्पताल में भर्ती कराया गया और वे ठीक हैं। जिलाधिकारी ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं। कंबल बेचकर गुजारा करने वाले राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के गंगरार क्षेत्र निवासी दिनेश सिलावट ने बताया कि वह कुछ दिनों से नीमच के मालखेड़ा गांव में रह रहे हैं। उन्होंने संवाददाताओं को बताया कि उनकी पत्नी रजनी को बुधवार अपराह्न करीब 2.30 बजे प्रसव पीड़ा शुरू हुई और वह उसे रिक्शा में जिला अस्पताल ले गए। सिलावट ने दावा किया कि अस्पताल के कर्मचारियों ने उनसे अपनी पत्नी को उदयपुर, राजस्थान ले जाने को कहा।
सिलावट ने कहा, ‘‘मेरे बार-बार अनुरोध करने के बावजूद, वे नहीं माने और महिला कर्मचारियों ने हमें अस्पताल से जाने के लिए कहा। जैसे ही हम शाम 4 बजे के आसपास अस्पताल से बाहर आए, मेरी पत्नी ने ऑटो रिक्शा में बच्चे को जन्म दिया।’’ इस बीच, नीमच के जिलाधिकारी दिनेश जैन ने बताया कि उन्होंने जांच के आदेश दे दिए हैं और अगर कोई दोषी पाया गया तो कार्रवाई की जाएगी।
पर्यटन स्थल पर ले जाने से मां के मना करने पर 10 साल की बच्ची ने आत्महत्या की
जबलपुर जिले में 10 साल की एक बच्ची ने बृहस्पतिवार को कथित तौर पर आत्महत्या कर ली, क्योंकि उसकी मां ने उसे पर्यटन स्थल भेड़ाघाट ले जाने से इनकार कर दिया था। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पांचवीं कक्षा की छात्रा अपनी मां से उसे भेड़ाघाट ले जाने के लिए कह रही थी।
धनवंतरी नगर थाने के निरीक्षक विनोद पाठक ने बताया कि जब मां ने इनकार कर दिया, तो बच्ची मकान के ऊपरी हिस्से में चली गई और दरवाजे के पर्दे से फांसी लगा ली। उन्होंने कहा, ‘‘शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। मामले में जांच की जा रही है।’’
गुरुग्राम में लड़की ने इमारत से कूदकर आत्महत्या की
हरियाणा के गुरुग्राम में 18 वर्षीय एक लड़की ने आवासीय सोसाइटी की 15वीं मंजिल से कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतका की पहचान सुभी के रूप में हुई है जो सेक्टर 37 डी की रामप्रस्थ सोसाइटी में घरेलू सहायिका के रूप में काम करती थी। पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि लड़की ने कथित प्रेम प्रसंग के कारण इमारत की 15वीं मंजिल से छलांग लगा दी। उन्होंने कहा कि पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया गया।