साजोसामान के राष्ट्रीय तंत्र के एकीकरण की जरूरत : सेना उप प्रमुख

By भाषा | Updated: April 24, 2021 22:40 IST2021-04-24T22:40:15+5:302021-04-24T22:40:15+5:30

Need for integration of National System of Logistics: Deputy Chief of Army Staff | साजोसामान के राष्ट्रीय तंत्र के एकीकरण की जरूरत : सेना उप प्रमुख

साजोसामान के राष्ट्रीय तंत्र के एकीकरण की जरूरत : सेना उप प्रमुख

नयी दिल्ली, 24 अप्रैल सेना उप प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल सी पी मोहंती ने शनिवार को कहा कि भारत को भविष्य में किसी भी संकट की परिस्थिति से प्रभावी ढंग से निपटने के लिये सैन्य और नागरिक संसाधनों को मिलाते हुए साजोसामान के एक राष्ट्रीय तंत्र की आवश्यकता है।

लेफ्टिनेंट जनरल मोहंती ने एक सेमिनार को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय साजोसामान नीति पर चर्चा की जा रही है क्योंकि एक देश के तौर पर हम राष्ट्रीय साजोसामान को सैन्य साजोसामान के तंत्र से

अलग करके नहीं देख सकते।

उन्होंने कहा, ‘’ अभियानगत साजोसामान को लेकर चंद पंक्तियों में मेरे विचार हैं कि अग्रिम मोर्चे पर तैनात सैनिकों और सभी सेवा प्रदाताओं को जोड़ने वाला एक पूरा तंत्र हो, जिसमें एक इशारे पर सारे काम हो जाएं। ’’

सेना के उप प्रमुख ने कहा, ‘’ऐसा करने के लिये अमेजन, फ्लिपकार्ट, बिग बास्केट आदि की तर्ज पर टेलीमार्केटिंग अपनानी चाहिये।’’

जनरल मोहंती ने पश्चिमी और उत्तरी सीमाओं पर चुनौतियों समेत विभिन्न चुनौतियों का सामना करने के वास्ते भारत की सैन्य क्षमता को बढ़ाने के लिये बेहतर तकनीक के इस्तेमाल पर भी जोर दिया।

उन्होंने कहा, ‘’ जब हम अपनी पश्चिमी और उत्तरी सीमाओं पर दोहरी चुनौतियों का सामना करते हुए अपने सशस्त्र बलों की क्षमताओं को बढ़ाने के बारे में सोचते हैं, तब हम इस तथ्य के बारे में गहराई से सचेत रहते हैं कि केवल तकनीक के जरिये ही हम सभी परिदृश्यों के लिए खुद को तैयार कर सकें।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Need for integration of National System of Logistics: Deputy Chief of Army Staff

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे