NEET-UG के लगभग 50 फीसदी पुनर्परीक्षण अभ्यर्थियों ने नहीं दी परीक्षा, टेस्टिंग पैनल ने दी जानकारी
By रुस्तम राणा | Updated: June 23, 2024 19:29 IST2024-06-23T19:28:18+5:302024-06-23T19:29:45+5:30
NEET-UG retest: परीक्षण पैनल के अनुसार, 1,563 उम्मीदवारों में से 813 आज दोबारा परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 750 उम्मीदवारों ने परीक्षा छोड़ दी।

NEET-UG के लगभग 50 फीसदी पुनर्परीक्षण अभ्यर्थियों ने नहीं दी परीक्षा, टेस्टिंग पैनल ने दी जानकारी
नई दिल्ली: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने रविवार को चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश के छह केंद्रों पर 1,563 उम्मीदवारों के लिए एनईईटी-यूजी परीक्षा का दोबारा परीक्षण किया। परीक्षण पैनल के अनुसार, 1,563 उम्मीदवारों में से 813 आज दोबारा परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 750 उम्मीदवारों ने परीक्षा छोड़ दी।
मेघालय, हरियाणा, छत्तीसगढ़, गुजरात और चंडीगढ़ के छह केंद्रों पर परीक्षा शुरू होने में देरी के कारण समय की हानि के लिए मुआवजा दिए जाने वाले छात्रों को दिए गए अनुग्रह अंक एनटीए द्वारा वापस लेने के बाद यह परीक्षा आयोजित की गई।
दो छात्रों को चंडीगढ़ में नीट-यूजी की पुनः परीक्षा देनी थी, लेकिन उनमें से कोई भी परीक्षा केंद्र पर नहीं पहुंचा। छत्तीसगढ़ में दो केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की जानी थी, जिसमें 602 उम्मीदवार दोबारा परीक्षा के लिए पात्र थे। आज 291 उम्मीदवार परीक्षा देने आए।
हरियाणा में 494 उम्मीदवारों के लिए दो परीक्षा केंद्रों पर व्यवस्था की गई थी। इनमें से 287 छात्र परीक्षा में शामिल हुए। वहीं मेघालय में 464 पात्र उम्मीदवारों में से 234 ने आज परीक्षा दी। गुजरात में एक उम्मीदवार के लिए दोबारा परीक्षा आयोजित की गई।