एनडीपीपी ने नगा मुद्दे के शीघ्र समाधान के लिए सभी पक्षों से अपील की

By भाषा | Updated: November 23, 2021 20:12 IST2021-11-23T20:12:27+5:302021-11-23T20:12:27+5:30

NDPP appeals to all parties for speedy resolution of Naga issue | एनडीपीपी ने नगा मुद्दे के शीघ्र समाधान के लिए सभी पक्षों से अपील की

एनडीपीपी ने नगा मुद्दे के शीघ्र समाधान के लिए सभी पक्षों से अपील की

कोहिमा, 23 नवंबर नगालैंड की सत्तारूढ़ राष्ट्रवादी लोकतांत्रिक प्रगतिशील पार्टी (एनडीपीपी) ने मंगलवार को नगा राजनीतिक मुद्दे के शीघ्र समाधान के लिए अपील की और समझौते में शामिल सभी पक्षों से मामले को सुलझाने की प्रक्रिया तेज करने तथा ऐसा समाधान निकालने को कहा जो लोकतांत्रिक रूप से सम्मानजनक हो और लोगों को स्वीकार्य हो।

यहां चौथे आम सम्मेलन के दौरान सर्वसम्मति से स्वीकार किये गए आठ सूत्रीय प्रस्ताव के जरिये एनडीपीपी ने यह अपील की। एनडीपीपी ने पिछले कुछ समय से रुकी हुई नगा राजनीतिक बातचीत को बहाल करने के लिए भारत सरकार और समझौते में शामिल सभी नगा दलों की सराहना की। पार्टी ने दोहराया कि वह दशकों पुरानी नगा समस्या का शीघ्र समाधान चाहती है।

पार्टी ने समझौते में शामिल सभी पक्षों से इस प्रक्रिया में तेजी लाने और ऐसा समाधान निकालने को कहा जो लोकतांत्रिक रूप से सम्मानजनक हो और जनता को स्वीकार्य हो। एनडीपीपी ने नगा राष्ट्रीय राजनीतिक समूहों को एक करने तथा नगा मुद्दे का एक साझा समाधान लाने के उद्देश्य से, विपक्ष रहित संयुक्त लोकतांत्रिक गठबंधन (यूडीए) के गठन का स्वागत किया।

बैठक को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री निफियू रियो ने पार्टी के आदर्श वाक्य का हवाला देते हुए कहा कि केवल पार्टी के नेता और विधायक ही नहीं बल्कि सभी को पार्टी के विकास में योगदान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि नगा समस्या एनडीपीपी का सबसे बड़ा संकल्प है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NDPP appeals to all parties for speedy resolution of Naga issue

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे