एनडीएमसी सार्वजनिक स्थानों, बाजारों से पोस्टर, होर्डिंग हटाने के लिए अभियान शुरू किया
By भाषा | Updated: January 9, 2021 20:56 IST2021-01-09T20:56:45+5:302021-01-09T20:56:45+5:30

एनडीएमसी सार्वजनिक स्थानों, बाजारों से पोस्टर, होर्डिंग हटाने के लिए अभियान शुरू किया
नयी दिल्ली, नौ जनवरी नयी दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) के प्रवर्तन विभाग ने नागरिक निकायों के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थानों और व्यस्त बाजारों में लगाए गए पोस्टर, बैनर और अवैध होर्डिंग्स या विज्ञापनों को हटाने के लिए एक व्यापक अभियान शुरू किया है।
एनडीएमसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘टीम ने गोल मार्केट, कनॉट प्लेस, जनपथ, शिवाजी स्टेडियम, रीगल, रिवोली, शंकर मार्केट, के जी मार्ग, बाराखंभा रोड और बंगाली मार्केट के आसपास के क्षेत्र का गहन निरीक्षण किया और संपत्ति को विरूपित करने वाली सभी वस्तुएं हटायीं।’’
अधिकारी ने कहा, ‘‘निकाय एजेंसी के अधिकारी भी कई मार्केट एसोसिएशन के साथ बैठक करके जागरूकता उत्पन्न कर रहे हैं और उनसे वे सभी अनधिकृत विज्ञापनों, फ्लेक्स और होर्डिंग्स को तुरंत हटाने के लिए कह रहे हैं जो दिल्ली आउडोर विज्ञापन नीति, 2017 और दिल्ली प्रीवेंशन आफ डिफेसमेंट आफ प्रोपर्टी एक्ट, 2007 का उल्लंघन करके लगाये गए हैं।’’
आउटडोर विज्ञापन नीति के अनुसार, कोई सार्वजनिक विज्ञापन लगाने के लिए एनडीएमसी चेयरमैन की पूर्व अनुमति जरूरी है।
अधिकारी ने कहा कि उचित सेनेटाइजेशन और स्वच्छता बनाये रखने के लिए सभी 'तहबाजारी' धारकों को अपने परिसर के साथ कूड़ेदान रखने का निर्देश दिया गया है और ऐसा नहीं करने वालों के खिलाफ नागरिक निकाय आवश्यक कार्रवाई करेगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।