भारत-अमेरिका सहयोग में पिछले पांच साल में काफी वृद्धि हुई है: राजनाथ सिंह

By भाषा | Published: October 12, 2019 06:02 AM2019-10-12T06:02:31+5:302019-10-12T06:02:31+5:30

रक्षा मंत्री ने आतंकवाद से मुकाबला करने में अमेरिका की भूमिका की सराहना की। उन्होंने आतंकवाद का मुकाबला करने में अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ मिलकर काम करने की भारत की प्रतिबद्धता को दोहराया।

ndia-US cooperation has increased considerably in the last five years: Rajnath Singh | भारत-अमेरिका सहयोग में पिछले पांच साल में काफी वृद्धि हुई है: राजनाथ सिंह

भारत-अमेरिका सहयोग में पिछले पांच साल में काफी वृद्धि हुई है: राजनाथ सिंह

Highlightsरक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को कहा कि पिछले पांच साल में भारत और अमेरिका के बीच सहयोग में काफी वृद्धि हुई हैउन्होंने अमेरिका को विश्व का सबसे पुराना लोकतंत्र और भारत के सर्वाधिक महत्वपूर्ण एवं विश्वसनीय साझेदारों में से एक बताया।

 रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को कहा कि पिछले पांच साल में भारत और अमेरिका के बीच सहयोग में काफी वृद्धि हुई है। सिंह ने उम्मीद जताई कि दोनों देशों की रणनीतिक साझेदारी आगामी वर्षों में और बढ़ेगी। अमेरिकी सीनेटरों टेड क्रूज (रिपब्लिकन-टेक्सास) और मैगी हसन (डेमोक्रेट-न्यू हेम्पशायर) ने शुक्रवार को यहां राजनाथ सिंह से मुलाकात की।

रक्षा मंत्रालय के बयान के अनुसार, ‘‘बैठक के दौरान रक्षा मंत्री ने भारत-अमेरिका साझेदारी में हुई प्रगति पर संतोष व्यक्त किया और द्विपक्षीय रक्षा संबंधों को और अधिक मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की।’’ उन्होंने अमेरिका को विश्व का सबसे पुराना लोकतंत्र और भारत के सर्वाधिक महत्वपूर्ण एवं विश्वसनीय साझेदारों में से एक बताया।

बयान में कहा गया, ‘‘ भारत और अमेरिका के बीच सहयोग में पिछले पांच साल में काफी वृद्धि हुई है। राजनाथ सिंह ने उम्मीद जताई कि दोनों देशों की रणनीतिक साझेदारी का आगामी वर्षों में और विस्तार होगा।’’ रक्षा मंत्री ने आतंकवाद से मुकाबला करने में अमेरिका की भूमिका की सराहना की। उन्होंने आतंकवाद का मुकाबला करने में अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ मिलकर काम करने की भारत की प्रतिबद्धता को दोहराया। बैठक में भारत में अमेरिका के राजदूत के. जस्टर और रक्षा मंत्रालय के अधिकारी भी शामिल हुए

Web Title: ndia-US cooperation has increased considerably in the last five years: Rajnath Singh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे