बिहार में सस्पेंस खत्म, नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ेगी भाजपा, अमित शाह ने किया ऐलान

By निखिल वर्मा | Updated: June 7, 2020 18:19 IST2020-06-07T17:48:38+5:302020-06-07T18:19:29+5:30

बिहार में अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुना्व होने वाले हैं. एनडीए में जेडीयू, बीजेपी और एलजेपी शामिल हैं जिसका मुकाबला आरजेडी-कांग्रेस महागठबंधन से होगा.

NDA will get two-third majority under Nitish Kumar's leadership in Bihar assembly polls: Amit Shah | बिहार में सस्पेंस खत्म, नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ेगी भाजपा, अमित शाह ने किया ऐलान

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (लोकमत फाइल फोटो)

Highlightsपिछले चुनाव में एनडीए को आरजेडी-जेडीयू-कांग्रेस के महागठबंधन से हार मिली थी नीतीश कुमार ने 2017 में अपनी राह अलग कर ली और चार साल के अंतराल के बाद फिर से भगवा पार्टी से हाथ मिला लिया था। तेजस्वी यादव ने कहा कि देश में कोरोना वायरस संकट के समय चुनाव अभियान चलाना राजनीतिक फायदा लेने की कोशिश है।

बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए के नेता नीतीश कुमार ही होंगे। पटना में वर्चुअल रैली के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि बिहार चुनाव में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए को दो तिहाई बहुमत मिलेगी। इससे साफ हो गया है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नाम पर एनडीए चुनाव लड़ेगा।

अमित शाह ने कहा, बिहार में हम लालटेन युग से एलईडी युग तक आए हैं। लूट एंड ऑर्डर से लॉ एंड ऑर्डर तक की यात्रा हमने की है। जंगल राज से जनता राज तक हम आए हैं। बाहुबल से विकास बल तक आए हैं और चारा घोटाले से डीबीटी तक की यात्रा मोदी जी के नेतृत्व में सफलतापूर्वक तय की है।

अमित शाह की वर्चुअल रैली को बीजेपी ने बिहार जनसंवाद का नाम दिया है। जनसंवाद में केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, मैं परिवारवादी लोगों को आज कहता हूं कि अपना चेहरा आईना मैं देख लीजिए, 1990-2005 इनके शासन में बिहार की विकास दर 3.19 प्रतिशत थी, आज नीतीश कुमार के नेतृत्व में ये 11.3 प्रतिशत तक विकास दर पहुंचाने का काम एनडीए की सरकार ने किया है।

विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पर इशारों में निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा कि नीतीश जी और सुशील जी दोनों प्रसिद्धि करने में थोड़े से कच्चे हैं। वो रोड पर खड़े होकर थाली नहीं बजाते हैं, वो चुपचाप सहायता के लिए काम करने वाले लोग हैं। नीतीश जी और सुशील जी के नेतृत्व में बिहार सरकार ने बहुत अच्छे से ये लड़ाई लड़ी है।

बिहार के प्रवासी मजूदरों के मुद्दे पर अमित शाह ने कहा, 'मैं आज इस मंच से कहना चाहता हूं कि देश का कोई भी हिस्सा चाहे मुंबई, दिल्ली, हरियाणा, गुजरात, कर्नाटक, तमिलनाडु हो, जो विकसित है इसकी नींव में जाएंगे तो मेरे बिहार के प्रवासी मजदूर के पसीने की महक आती है। बिहार के व्यक्ति का पसीना इस देश के विकास की नींव में है।'

Web Title: NDA will get two-third majority under Nitish Kumar's leadership in Bihar assembly polls: Amit Shah

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे