Kangana Ranaut- Chirag Paswan: मिलें न मिलें, संसद में गले मिले हीरो-हिरोइन, हाथ पकड़ा, गुलदस्ता दिया

By धीरज मिश्रा | Updated: June 7, 2024 12:17 IST2024-06-07T12:12:30+5:302024-06-07T12:17:34+5:30

Kangana Ranaut- Chirag Paswan: हाजीपुर से सांसद चिराग पासवान ने संसद में शुक्रवार को मंडी लोकसभा सीट से पहली बार सांसद चुनी गई कंगना रनौत को गले लगाया।

NDA Parliamentary party meeting Kangana Ranaut Chirag Paswan | Kangana Ranaut- Chirag Paswan: मिलें न मिलें, संसद में गले मिले हीरो-हिरोइन, हाथ पकड़ा, गुलदस्ता दिया

Photo credit twitter

Highlightsएनडीए संसदीय दल की बैठक में पहुंचे थे कंगना रनौत और चिराग पासवान दोनों ने साल 2011 में एक फिल्म में किया था साथ काम हाजीपुर से चिराग और मंडी लोकसभा से सांसद बनी हैं कंगना रनौत

Kangana Ranaut- Chirag Paswan: हाजीपुर से सांसद चिराग पासवान ने संसद में शुक्रवार को मंडी लोकसभा सीट से पहली बार सांसद चुनी गई कंगना रनौत को गले लगाया। उन्होंने हाथ मिलाया और गुलदस्ता दिया। दोनों के चेहरे पर इस दौरान गजब की खुशी देखने को मिल रही थी। बताते चले कि दोनों राजनीति में आने से पहले बॉलीवुड में साथ काम कर चुके हैं। कंगना चिराग पासवान की पहली हिरोइन थी।

चिराग ने साल 2011 में बतौर अभिनेता फिल्म मिलें न मिलें में काम किया था। इस फिल्म में कंगना उनकी अभिनेत्री थी। हालांकि, इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाई नहीं की। और बुरी तरह से पिट गई। इसके बाद चिराग अपना करियर राजनीति की ओर ले गए। लोकसभा चुनाव 2024 में बिहार की पांच लोकसभा सीटों पर चिराग पासवान ने जीत दर्ज की है। उनके सभी 5 उम्मीदवारों ने भारी मतों से विजय हासिल की।

इधर, कंगना रनौत बॉलीवुड में क्वीन के नाम से जानी जाती हैं उन्हें अपने अभिनय के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। इस बार कंगना रनौत को बीजेपी ने हिमाचल की मंडी लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया था। कंगना ने यहां पर कांग्रेस के उम्मीदवार को लाखों वोट से हराया।

यहां बताते चले कि एनडीए संसदीय दल की बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि एनडीए को लोकसभा चुनाव में बहुमत मिला और हमने ओडिशा में भी अपनी सरकार बनाई। मुझे आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि आंध्र प्रदेश में भी एनडीए की सरकार बनी है। अरुणाचल प्रदेश में भी हमने तीसरी बार अपनी सरकार बनाई है।

सिक्किम में भी एनडीए ने अपनी सरकार बनाई है। हमें याद है कि 10 साल पहले एक उदासीन भारत था, भारत के बारे में कहा जाता था कि यहां कुछ नहीं बदलने वाला है और आज 10 साल बाद पीएम मोदी के नेतृत्व में वही भारत आकांक्षी भारत बन गया है और विकसित भारत के संकल्प के साथ चल पड़ा है

Web Title: NDA Parliamentary party meeting Kangana Ranaut Chirag Paswan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे