एनसीपीसीआर ने आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों की मदद के लिए ‘समर्पण’ कार्यक्रम आरंभ किया

By भाषा | Updated: October 4, 2021 21:00 IST2021-10-04T21:00:00+5:302021-10-04T21:00:00+5:30

NCPCR launches 'Samarpan' program to help economically weaker children | एनसीपीसीआर ने आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों की मदद के लिए ‘समर्पण’ कार्यक्रम आरंभ किया

एनसीपीसीआर ने आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों की मदद के लिए ‘समर्पण’ कार्यक्रम आरंभ किया

नयी दिल्ली, चार अक्टूबर राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने उन बच्चों की वित्तीय मदद के लिए एक मुहिम की शुरुआत की है जिन्होंने कोरोना महामारी के कारण अपने माता-पिता में से किसी एक या दोनों को खो दिया है।

आयोग की अध्यक्ष प्रियंका कानूनगो ने बताया कि ‘बच्चों के लिए समर्पण’ कार्यक्रम की शुरुआत मध्य प्रदेश के तीन जिलों विदिशा, रायसेन और सीहोर से की गई है। आने वाले समय में इसका विस्तार पूरे देश में होगा।

एनसीपीसीआर के इस कार्यक्रम के तहत बच्चों को दो हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी।

आयोग ने एक बयान में कहा, ‘‘बच्चे, प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से कोविड-19 महामारी की असाधारण स्थिति के दौरान प्रभावित हुए हैं। आयोग ऐसे सभी बच्चों का डेटा एकत्र कर रहा है जो असुरक्षित हो गए हैं और जिन्‍हें देखभाल और सुरक्षा की जरूरत है तथा जिन्होंने अपने माता-पिता में से किसी एक या दोनों को कोविड-19 या मार्च 2020 के बाद किसी अन्य कारण से खो दिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NCPCR launches 'Samarpan' program to help economically weaker children

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे