एनसीपीसीआर ने दिल्ली सरकार से डेक्ट्रोमेथोर्फन का आपूर्ति एवं उपयोग रोकने को कहा

By भाषा | Updated: December 23, 2021 19:00 IST2021-12-23T19:00:29+5:302021-12-23T19:00:29+5:30

NCPCR asks Delhi government to stop supply and use of dextromethorphan | एनसीपीसीआर ने दिल्ली सरकार से डेक्ट्रोमेथोर्फन का आपूर्ति एवं उपयोग रोकने को कहा

एनसीपीसीआर ने दिल्ली सरकार से डेक्ट्रोमेथोर्फन का आपूर्ति एवं उपयोग रोकने को कहा

नयी दिल्ली, 23 दिसंबर राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने दिल्ली सरकार से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि शहर में डेक्ट्रोमेथोर्फन की आपूर्ति या इस्तेमाल नहीं किया जाए।

कुछ दिन पहले खांसी की दवा के रूप में इस सीरप का सेवन करने से कथित रूप से तीन बच्चों की मृत्यु की घटना की पृष्ठभूमि में यह निर्देश आया है।

एनसीपीसीआर ने दिल्ली सरकार से पूरे मामले पर 15 दिन के भीतर कार्रवाई रिपोर्ट जमा करने को कहा।

मोहल्ला क्लीनिकों में डॉक्टरों के परामर्श के बाद कफ सीरप पीने से कथित रूप तीन बच्चों की मृत्यु हो गयी थी।

एनसीपीसीआर के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने बृहस्पतिवार को ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘यह आपराधिक लापरवाही का मामला है और बच्चों को इस दवा को देने में शामिल डॉक्टरों, सरकारी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए क्योंकि इसे बच्चों को नहीं दिया जाना था।’’

तीनों बच्चों को केंद्र सरकार के कलावती सरण बाल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 13 अक्टूबर को एक बच्चे की मृत्यु हो गयी। दो अन्य की बाद में मृत्यु हो गयी।

दिल्ली के मुख्य सचिव विजय देव को लिखे पत्र में कानूनगो ने उनसे मामले को देखने और सीरप डेक्ट्रोमेथोर्फन का उपयोग बंद करने को कहा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NCPCR asks Delhi government to stop supply and use of dextromethorphan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे