राकांपा कार्यकर्ताओं ने आयकर छापे की निंदा की, अजित पवार के समर्थन में पुणे में जमा हुए
By भाषा | Updated: October 8, 2021 18:43 IST2021-10-08T18:43:30+5:302021-10-08T18:43:30+5:30

राकांपा कार्यकर्ताओं ने आयकर छापे की निंदा की, अजित पवार के समर्थन में पुणे में जमा हुए
पुणे, आठ अक्टूबर महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार के परिवार के सदस्यों से संबंधित कंपनियों पर आयकर विभाग की छापेमारी का राकांपा कार्यकर्ताओं ने विरोध किया और राकांपा नेता के प्रति समर्थन दिखाते हुए शुक्रवार को पुणे शहर के परिषद हॉल में जमा हुए।
पार्टी कार्यकर्ता अपने हाथों में तख्तियां लिए हुए और नारे लगाते हुए पवार के समर्थन में जमा हुए। पवार यहां कोविड-19 स्थिति से संबंधित एक साप्ताहिक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करने आए थे।
पार्टी की शहर इकाई के अध्यक्ष प्रशांत जगताप ने कहा, ‘‘ हम पहले ही आयकर विभाग के छापे की निंदा कर चुके हैं, जो बदले की भावना से किया गया है। पवार के अनुशासित होकर काम करने के तरीके के बारे में सभी जानते हैं। निकाय चुनाव से पहले महा विकास आघाडी का मनोबल गिराने के लिए छापेमारी की गई।’’
जगताप ने कहा कि छापेमारी के दौरान अब तक पवार के खिलाफ गलत करने का सबूत नहीं मिला है।
आयकर विभाग ने बृहस्पतिवार को पवार के परिवार के सदस्यों से जुड़े और कुछ रियल एस्टेट डेवलपर्स से जुड़े व्यवसायों पर कर चोरी के आरोप में छापा मारा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।