ओमीक्रोन के खतरे के चलते पवार का जन्मदिन डिजिटल रैली के साथ मनाएगी राकांपा

By भाषा | Updated: December 10, 2021 19:39 IST2021-12-10T19:39:43+5:302021-12-10T19:39:43+5:30

NCP to celebrate Pawar's birthday with digital rally due to Omicron threat | ओमीक्रोन के खतरे के चलते पवार का जन्मदिन डिजिटल रैली के साथ मनाएगी राकांपा

ओमीक्रोन के खतरे के चलते पवार का जन्मदिन डिजिटल रैली के साथ मनाएगी राकांपा

मुंबई, 10 दिसंबर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) कोविड-19 महामारी की स्थिति और ओमीक्रोन के बढ़ते खतरे को देखते हुए अपने अध्यक्ष शरद पवार का जन्मदिन केवल कुछ लोगों की उपस्थिति में मनाएगी और वह डिजिटल माध्यम से शुभकामनाएं स्वीकार करेंगे। यह जानकारी महाराष्ट्र सरकार के मंत्री एवं पार्टी नेता जयंत पाटिल ने शुक्रवार को दी।

पवार 12 दिसंबर को 81 साल के हो जाएंगे और इस उपलक्ष में पार्टी ने मुंबई के वर्ली स्थित नेहरू केंद्र में एक कार्यक्रम का आयोजन किया है।

महाराष्ट्र राकांपा अध्यक्ष पाटिल ने संवाददाताओं से बताया कि वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के खतरे के मद्देनजर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ आम नागरिकों को भी पवार को बधाई देने के लिए केंद्र नहीं आना चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘‘कोविड-19 की स्थिति के मद्देनजर, (पवार) साहेब इस साल लोगों की शुभकमानाएं केवल डिजिटल माध्यम से स्वीकार करेंगे। रैली का प्रसारण पार्टी के आधिकारिक फेसबुक पेज और यूट्यूब चैनल पर किया जाएगा। पार्टी संगठन और इसके कार्यकर्ताओं के बीच समन्वय मजबूत करने के लिए इस दिन एक ऐप भी शुरू किया जाएगा।’’

हेलीकॉप्टर हादसे में प्रमुख रक्षा अध्यक्ष बिपिन रावत के निधन पर पाटिल ने कहा कि यह दर्दनाक घटना पूरी प्रणाली पर सवाल खड़ा करती है और अगर कोई कमी है तो उसकी जिम्मेदारी केंद्र सरकार को लेनी चाहिए।

हालांकि, उन्होंने कहा कि जांच से पहले किसी तोड़फोड़ की आशंका जताना ‘‘गैर जिम्मेदराना’ होगा।

पाटिल ने दावा किया कि उन्हें कैबिनेट और पार्टी सहयोगी जितेंद्र आव्हाड की उस कथित टिप्पणी के बारे में जानकारी नहीं है कि राकांपा प्रमुख शरद पवार ने कहा था कि एमवीए 2024 में राज्य में सत्ता में लौटेगा और उद्धव ठाकरे एक बार फिर मुख्यमंत्री होंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NCP to celebrate Pawar's birthday with digital rally due to Omicron threat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे