एनसीपी प्रवक्ता ने बताया कि आखिर क्यों बंद है अजित पवार का मोबाइल नंबर, जानें पूरा मामला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 28, 2019 12:41 PM2019-11-28T12:41:58+5:302019-11-28T12:41:58+5:30

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे गुरुवार (28 नवंबर) को महाराष्ट्र के 18 वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण करेंगे।

NCP spokesperson, on reports that Ajit Pawar has switched off his mobile phone, Here is all you need to know | एनसीपी प्रवक्ता ने बताया कि आखिर क्यों बंद है अजित पवार का मोबाइल नंबर, जानें पूरा मामला

एनसीपी प्रवक्ता ने बताया कि आखिर क्यों बंद है अजित पवार का मोबाइल नंबर, जानें पूरा मामला

Highlightsलगातार फोन कॉल्स से परेशान होकर अजित ने मोबाइल ऑफ कर लिया है। अजित पवार गुरुवार शाम को आयोजित होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे।

महाराष्ट्र का सियासी सस्पेंस खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। डिप्टी सीएम पद के लिए अजित पवार का नाम सामने आने के बाद उनका मोबाइल बंद होने की खबरें आ रही हैं। ऐसी रिपोर्ट्स का जवाब देते हुए एनसीपी प्रवक्ता ने कहा कि अजित पवार ने जान-बूझकर अपना मोबाइल बंद कर लिया है। प्रवक्ता ने कहा कि लगातार फोन कॉल्स से परेशान होकर अजित ने मोबाइल ऑफ कर लिया है। वो शाम को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित रहेंगे।

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे गुरुवार (28 नवंबर) को महाराष्ट्र के 18वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे। इस बीच आदित्य ठाकरे और अजीत पवार के कैबिनेट में शामिल होने की संभावनाओं पर कयासों का बाजार गर्म है। अजीत पवार के मुद्दे पर संजय राउत ने कहा, 'मुझे नहीं पता, यह एनसीपी का मामला है। शरद पवार महा विकास अघाड़ी के सबसे वरिष्ठ नेता हैं, अजीत पवार या किसी को भी क्या पद दिया जाएगा, उसका फैसला वही करेंगे।'

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, मनोहर जोशी और नारायण राणे के बाद इस पद पर काबिज होने वाले शिवसेना के तीसरे नेता हैं। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे 24 अक्टूबर को घोषित होने के एक महीने बाद ठाकरे (59) मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता प्रफुल्ल पटेल ने बताया कि महाराष्ट्र सरकार में राकांपा को उपमुख्यमंत्री का पद मिलेगा। शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस के ‘महा विकास आघाड़ी’ की बैठक के बाद पटेल ने संवाददाताओं को बताया कि कांग्रेस को विधानसभा अध्यक्ष का पद मिलेगा जबकि राकांपा को विधानसभा के उपाध्यक्ष का पद मिलेगा।

Web Title: NCP spokesperson, on reports that Ajit Pawar has switched off his mobile phone, Here is all you need to know

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे