सेना प्रमुख के बयान पर NCP नेता मजीद मेमन ने उठाए सवाल, कहा-चुनाव के मद्देनजर किया बालाकोट का जिक्र
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 23, 2019 12:51 IST2019-09-23T12:48:07+5:302019-09-23T12:51:23+5:30
एनसीपी नेता माजीद मेमन ने सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत को राजनीति से प्रेरित बताया है। मजीद ने कहा कि सेना प्रमुख ने आगामी चुनाव को देखते हुए बालाकोट वाला बयान दिया है।

सेना प्रमुख के बयान पर NCP नेता मजीद मेमन ने उठाए सवाल, कहा-चुनाव के मद्देनजर किया बालाकोट का जिक्र
एनसीपी नेता मजीद मेमन ने सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत को राजनीति से प्रेरित बताया है। मजीद ने कहा कि सेना प्रमुख ने आगामी चुनाव को देखते हुए बालाकोट वाला बयान दिया है। सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने सोमवार को पत्रकारों से बात करते हुए था कि पाकिस्तान ने बालाकोट के आंतकी शिविरों को दोबारा सक्रिय कर दिया है और करीब 500 आतंकी घुसपैठ की फिराक में हैं। उन्होंने कहा कि इससे ये भी साबित होता है कि भारतीय वायुसेना की एयरस्ट्राइक ने वहां भारी तबाही मचाई थी।
सेना प्रमुख ने कहा, 'जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के बाद पाकिस्तान ने खुलेआम बोल दिया है कि हम आतंकी भेजेंगे।' उन्होंने कहा कि सीजफायर उल्लंघन की घटनाएं इसी वजह से बढ़ी हैं। सेना प्रमुख ने कहा कि इन आतंकवादियों से निपटने के लिए सेना पूरी तरह से सक्रिय हैं ताकि घुसपैठ की कोशिश को विफल किया जा सके।
#Breaking | NCP MP @advmajeedmemon politicises the statement made by @adgpi Chief Bipin Rawat, links the latter’s statement to upcoming polls. Listen in. pic.twitter.com/eRebz40W1u
— TIMES NOW (@TimesNow) September 23, 2019
एनसीपी नेता माजिद मेनन अक्सर अपने विवादित बयानों की वजह से सुर्खियों में रहते हैं। कुछ महीने पहले उन्होंने पीएम मोदी को अनपढ़ और जाहिल कहा था। उनके इस बयान की खूब आलोचना हुई थी।