कोट्टायम, 14 फरवरी केरल में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का एक धड़ा सत्तारूढ़ एलडीएफ से नाता तोड़ कर रविवार को औपचारिक रूप से कांग्रेस की अगुवाई वाली विपक्षी युनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट में शामिल हो गया ।
इस धड़े की अगुवाई मणि सी कप्पन कर रहे हैं । वरिष्ठ कांग्रेस नेता रमेश चेन्निथला की अगुवाई में प्रदेश में ‘एश्वर्य केरल’ यात्रा निकाली जा रही है । जब यह यात्रा जिले के पाला विधानसभा में पहुंची तो कप्पन एवं बड़ी संख्या में उनके समर्थक रविवार को इसमें शामिल हुये ।
यूडीएफ के वरिष्ठ नेताओं -चेन्निथला एवं पूर्व मुख्यमंत्री ओम्मान चांडी, आईयूएमएल नेता पी के कुनहालीकुट्टी एवं केरल कांग्रेस नेता पी जे जोसेफ - ने मौके पर यात्रा के पहुंचने पर कप्पन का स्वागत किया ।
सूत्रों ने बताया कि कप्पन जल्दी ही अपनी राजनीतिक पार्टी का ऐलान करेंगे ताकि वह आधिकारिक तौर पर यूडीएफ का हिस्सा बनें ।
एलडीएफ नेतृत्व के पाला विधानसभा सीट केरल कांग्रेस (एम) को दिये जाने की घोषणा के बाद कप्पन ने एलडीएफ से नाता तोड़ लिया था । केरल कांग्रेस (एम) के प्रमुख जोस के मणि हाल ही में यूडीएफ के साथ दशकों पुराना नाता तोड़ कर वह एलडीएफ में शामिल हो गये थे ।
कप्पन का स्वागत करते हुये चेन्निथला ने कहा कि वह एलडीएफ से ‘बच’ गये हैं क्योंकि अब यह ‘डूबता जहाज’ है ।
जोस के मणि पर बरसते हुये कप्पन ने आरोप लगाया कि केरल कांग्रेस के नेता ने पाला में उन विकास कार्यों को रोक दिया जो उन्होंने शुरू किया था ।
कप्पन ने पाला में 2019 में हुये विधानसभा उप चुनाव में केरल कांग्रेस नेता तथा यूडीएफ के उम्मीदवार जोश टॉम को हरा दिया था । केरल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री के एम मणि के निधन के बाद यहां उपचुनाव कराया गया था । के एम मणि ने विधानसभा में पाला सीट का 50 साल से अधिक समय तक प्रतिनिधित्व किया था ।
कप्पन ने नयी दिल्ली में राकांपा नेतृत्व के साथ इस हफ्ते पाला सीट को लेकर एलडीएफ द्वारा किये गये अन्याय पर चर्चा की थी ।
राकांपा के राष्ट्रीय नेतृत्व ने इस बारे में आधिकारिक तौर पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।