अजित पवार पर कार्रवाई करेंगे NCP चीफ शरद पवार, जानें एनसीपी-शिवसेना प्रेस कॉन्फ्रेंस की 10 बड़ी बातें

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 23, 2019 01:35 PM2019-11-23T13:35:06+5:302019-11-23T13:35:06+5:30

शरद पवार ने कहा, अजित पवार पर कार्रवाई के बारे में पार्टी की संसदीय बोर्ड की बैठक में निर्णय लिया जाएगा।

NCP Chief Sharad Pawar to act on Ajit Pawar, know 10 big things of NCP-Shiv Sena press conference | अजित पवार पर कार्रवाई करेंगे NCP चीफ शरद पवार, जानें एनसीपी-शिवसेना प्रेस कॉन्फ्रेंस की 10 बड़ी बातें

महाराष्ट्र में एनसीपी, शिवसेना, कांग्रेस के 154 विधायक हैं.

Highlightsयह महाराष्ट्र पर सर्जिकल स्ट्राइक है और लोग इसका बदला लेंगे : उद्धव ठाकरे ने फड़नवीस के मुख्यमंत्री बनने पर कहाराज्यपाल के धोखे से इनकार नहीं कर सकते, अजीत पवार ने राकांपा विधायकों की ‘‘बनी बनायी’’ सूची सौंपी होगी : पवार

एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अजीत पवार का फैसला पार्टी लाइन के खिलाफ, अनुशासन तोड़ने वाला है। एनसीपी का कोई भी कार्यकर्ता एनसीपी-बीजेपी की सरकार के समर्थन में नहीं है। हमारी पार्टी बीजेपी के सख्त खिलाफ है। 

शरद पवार ने एनसीपी विधायकों को चेतावनी देते हुए कहा कि , बीजेपी का समर्थन करने वाले विधायकों को पता होना चाहिए कि दल बदल विरोधी कानून लागू होगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस में शरद पवार अपने साथ कुछ एनसीपी विधायकों को भी लेकर आए थे। ये विधायक शरद पवार के साथ होने की बात कह रहे हैं।

पढ़ें प्रेस कॉन्फ्रेंस की 10 बड़ी बातें

1. भाजपा का समर्थन करने वाले राकांपा विधायकों को पता होना चाहिए कि उनके इस कदम पर दल बदल विरोधी कानून लागू होगा : पवार

2. अजित पवार का फैसला अनुशासनहीनता है, कोई भी राकांपा कार्यकर्ता राकांपा-भाजपा सरकार के समर्थन में नहीं है : पवार

3. राकांपा विधायकों ने शरद पवार के संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उन्हें राज भवन ले जाया गया लेकिन उन्हें यह मालूम नहीं था कि शपथ ग्रहण समारोह के लिए ले जाया जा रहा है

4. राकांपा के विधायक दल के नेता (अजित पवार को हटाने) पर फैसला पार्टी की बैठक में लिया जाएगा : पवार

5. यह महाराष्ट्र पर सर्जिकल स्ट्राइक है और लोग इसका बदला लेंगे : उद्धव ठाकरे ने फड़नवीस के मुख्यमंत्री बनने पर कहा

6. राज्यपाल के धोखे से इनकार नहीं कर सकते, अजीत पवार ने राकांपा विधायकों की ‘‘बनी बनायी’’ सूची सौंपी होगी : पवार

7. संविधान और महाराष्ट्र के लोगों के जनादेश का साफ तौर पर अपमान हुआ : उद्धव ठाकरे

8. भाजपा के पास सरकार गठन के लिए पर्याप्त संख्या नहीं है, हम शिवसेना के नेतृत्व में सरकार चाहते हैं, हम एकजुट हैं : पवार

9. सरकार का नेतृत्व शिवसेना के पास हो ऐसा हमारा प्रयास होगा। बहुमत साबित होने तक हम साथ रहेंगे-पवार

10. महाराष्ट्र में हम सरकार बनाएंगे, हमारे पास 170 विधायकों का समर्थन-पवार

Web Title: NCP Chief Sharad Pawar to act on Ajit Pawar, know 10 big things of NCP-Shiv Sena press conference

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे