Coronavirus: लॉकडाउन के बीच जनता को सामाजिक दूरी और साफ-सफाई के बारे में जागरूक कर रहे NCC कैडेट्स

By भाषा | Updated: April 24, 2020 20:56 IST2020-04-24T20:56:08+5:302020-04-24T20:56:08+5:30

कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते प्रकोप के बीच जहां देश की पूरी जनता अपने-अपने घरों में कैद है तो वहीं राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) की 51वीं बटालियन के 30 कैडेट्स सामाजिक दूरी और साफ-सफाई को लेकर आमजन को जागरुक करने का काम कर रहे हैं।

NCC cadets acting as warriors in the battle against Coronavirus | Coronavirus: लॉकडाउन के बीच जनता को सामाजिक दूरी और साफ-सफाई के बारे में जागरूक कर रहे NCC कैडेट्स

सैनिटाइजर से हाथ धोने के तरीके और मास्क लगाने को लेकर जागरूक कर रहे हैं। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsकर्नल गोस्वामी ने बताया कि छह-छह कैडेट्स की पांच टोलियां बनायी गयी हैं जो बलरामपुर जिले के अतिरिक्त श्रावस्ती और बहराइच जिलों मे लोगों में जागरूकता पैदा कर रहे हैं।कर्नल गोस्वामी के अनुसार तुलसीपुर में मुकेश यादव नामक कैडेट ने पिछले तीन दिन में करीब 140 मास्क और 70 दस्ताने बना कर लोगों को बांटे हैं।

बलरामपुर: कोविड-19 (COVID-19) के बढ़ते संक्रमण के बीच लोगों ने खुद को घरों में कैद कर लिया है, लेकिन राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) की 51वीं बटालियन के 30 कैडेट्स सामाजिक दूरी एवं साफ-सफाई को लेकर आम लोगों को जागरूक करने में जुटे हुए हैं।

बटालियन के कैडेट्स दीपक कुमार और हनुमान प्रसाद जैसे युवा चेहरे खुद की परवाह किये बिना आम इंसान की जिन्दगी की सलामती के लिए अपने गांव से 40 किलोमीटर का लम्बा सफर साइकिल से तय कर बलरामपुर पहुंचते हैं और साथियों के साथ टोलियां बनाकर जन जागरूकता फैला रहे हैं। 

एनसीसी के कैडेट जिले के अलग-अलग कस्बों और गाँवों में बैंकों व सरकारी राशन की दुकानों पर लगने वाली भीड़ के बीच जाकर लोगों को ससामाजिक दूरी के साथ-साथ सैनिटाइजर से हाथ धोने के तरीके और मास्क लगाने को लेकर जागरूक कर रहे हैं।

बटालियन के प्रमुख कर्नल विशाल गोस्वामी ने बताया कि सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुरूप 18 वर्ष से अधिक आयु के उनकी यूनिट के करीब 30 कैडेट्स को उनके परिजनों की सहमति पर कोरोना के खिलाफ जारी लडाई में वालेंटियर के तौर पर जिला प्रशासन, पुलिस और स्वयंसेवी संस्थाओं की मदद के लिए तैयार किया गया है। 

कर्नल गोस्वामी ने बताया कि एनसीसी कैडेट दीपक कुमार और हनुमान प्रसाद प्रतिदिन अपने गाँव सरदारगढ से साइकिल चलाकर बलरामपुर शहर में आते हैं। दोनों कैडेट पिछले एक सप्ताह से निरन्तर वालेंटियर के तौर पर प्रशासन की मदद कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि एनसीसी के कैडेट गरीबों को राशन बंटवाने, लंच पैकेट तैयार कराने, बैंको पर लगने वाली भीड को सामाजिक दूरी का पालन कराने के अतिरिक्त पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिला कर अपने फर्ज को अंजाम दे रहे हैं। 

कर्नल गोस्वामी ने बताया कि छह-छह कैडेट्स की पांच टोलियां बनायी गयी हैं जो बलरामपुर जिले के अतिरिक्त श्रावस्ती और बहराइच जिलों मे लोगों में जागरूकता पैदा कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इन कैडेट में छह छात्राएं भी शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि कैडेट्स कोरोना वायरस को लेकर अफवाहों को दूर करने तथा मानव जीवन पर इस महामारी के पड़ने वाले प्रभाव से भी लोगों को अवगत करा रहे हैं। कर्नल गोस्वामी के अनुसार तुलसीपुर में मुकेश यादव नामक कैडेट ने पिछले तीन दिन में करीब 140 मास्क और 70 दस्ताने बना कर लोगों को बांटे हैं। 

Web Title: NCC cadets acting as warriors in the battle against Coronavirus

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे