एनसीबी ने पालघर में दो स्थानों पर छापेमारी की, 505 ग्राम मेफेड्रोन जब्त; एक गिरफ्तार

By भाषा | Updated: October 16, 2021 22:36 IST2021-10-16T22:36:50+5:302021-10-16T22:36:50+5:30

NCB raids two places in Palghar, seizes 505 grams of mephedrone; one arrested | एनसीबी ने पालघर में दो स्थानों पर छापेमारी की, 505 ग्राम मेफेड्रोन जब्त; एक गिरफ्तार

एनसीबी ने पालघर में दो स्थानों पर छापेमारी की, 505 ग्राम मेफेड्रोन जब्त; एक गिरफ्तार

मुंबई, 16 अक्टूबर पालघर जिले में स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) की दो अलग-अलग कार्रवाइयों में 500 ग्राम से अधिक मेफेड्रोन जब्त कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। यह जानकारी शनिवार को अधिकारियों ने दी।

उन्होंने कहा कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान मोहम्मद एजाज याकूब शेख के रूप में हुई है, जो दक्षिण मुंबई के जे. जे. रोड का निवासी है।

उन्होंने कहा, ‘‘गुप्त सूचना के आधार पर एनसीबी की एक टीम ने शुक्रवार को वसई पूर्व में राष्ट्रीय राजमार्ग के पास छापेमारी की और 205 ग्राम मेफेड्रोन जब्त किया तथा शेख को गिरफ्तार किया। जांच के दौरान मिली सूचना के आधार पर नालासोपारा में छापेमारी की गई और 300 ग्राम मेफेड्रोन जब्त किया गया।’’

अधिकारी ने कहा, ‘‘यह बात पता चली कि उसने नाईजीरिया के एक नागरिक से मादक पदार्थ खरीदा और मुंबई में एक ग्राहक को बेचने जा रहा था। उससे मिली सूचना के आधार पर एनसीबी ने महानगर के पश्चिमी हिस्से में छापेमारी कर आपूर्ति श्रृंखला का भंडाफोड़ किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NCB raids two places in Palghar, seizes 505 grams of mephedrone; one arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे