एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े की बहन ने मलिक के खिलाफ दर्ज कराई आपराधिक शिकायत
By भाषा | Updated: December 19, 2021 00:01 IST2021-12-19T00:01:01+5:302021-12-19T00:01:01+5:30

एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े की बहन ने मलिक के खिलाफ दर्ज कराई आपराधिक शिकायत
मुंबई, 18 दिसंबर स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) के क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े की बहन यास्मीन वानखेड़े ने महाराष्ट्र के मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता नवाब मलिक के खिलाफ उन पर ‘‘निराधार और अपमानजनक’’ आरोप लगाने के लिए शनिवार को आपराधिक मानहानि और उनका पीछा करने की शिकायत दर्ज कराई।
अंधेरी मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत के समक्ष दायर आपराधिक शिकायत में मलिक के खिलाफ आईपीसी की धारा 354डी (पीछा करना), 499 (मानहानि) और 509 (महिला की लज्जा का अनादर करने के इरादे से शब्द, इशारा करना) के तहत कार्रवाई की मांग की गई है।
अपनी शिकायत में, यास्मीन वानखेड़े ने दावा किया है मलिक ने उनके खिलाफ मानहानिकारक और निंदनीय निराधार आरोप लगाए हैं, जो अच्छी तरह से जानते हैं कि उक्त आरोप ‘‘बिल्कुल असत्य’’ है।
शिकायत में दावा किया गया है कि शिकायतकर्ता के भाई के खिलाफ व्यक्तिगत ‘‘द्वेष और प्रतिशोध’’ के कारण आरोपी ने शिकायतकर्ता और उसके परिवार के खिलाफ झूठे, मानहानि और निराधार आरोप लगाना शुरू कर दिया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।