एनसीबी ने मादक पदार्थ तस्करी के मामले में दो लोगों को किया गिरफ्तार, नेपाल से जुड़े हैं तार

By भाषा | Updated: June 25, 2021 20:28 IST2021-06-25T20:28:19+5:302021-06-25T20:28:19+5:30

NCB arrested two people in drug smuggling case, there are wires related to Nepal | एनसीबी ने मादक पदार्थ तस्करी के मामले में दो लोगों को किया गिरफ्तार, नेपाल से जुड़े हैं तार

एनसीबी ने मादक पदार्थ तस्करी के मामले में दो लोगों को किया गिरफ्तार, नेपाल से जुड़े हैं तार

नयी दिल्ली, 25 जून स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने शुक्रवार को दावा किया कि उसने बिहार की 51 वर्षीय एक महिला और हरियाणा के एक व्यक्ति की गिरफ्तारी के साथ मादक पदार्थ की तस्करी करनेवाले एक ऐसे नेटवर्क का पर्दाफाश किया है, जिसके तार नेपाल से जुड़े हैं।

अधिकारियों ने 12 किलोग्राम से ज्यादा मात्रा में चरस जब्त की।

इन दोनों की गिरफ्तारी मादक पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो के दिल्ली जोन के अधिकारियों ने हरियाणा के पानीपत और करनाल से की।

मादक पदार्थ पहुंचाने में शामिल महिला बिहार के पूर्वी चम्पारण जिले की रहनेवाली है और 40 वर्षीय व्यक्ति मादक पदार्थ को हासिल करनेवाला था और वह करनाल का रहनेवाला है।

एनसीबी के उप निदेशक (अभियान) के पी एस मल्होत्रा ने बताया, ‘‘ दोनों लोगों ने हमें बताया कि चरस की आपूर्ति करनेवाला मुख्य आरोपी नेपाल का है। जांच जारी है इसलिए हम उसके नाम का खुलासा नहीं कर रहे हैं।’’

उन्होंने बताया कि मादक पदार्थ की तस्करी नेपाल से बिहार के रास्ते दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में की जा रही थी। अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने पाया कि करनाल के व्यक्ति की शादी नेपाल की एक महिला से है और पत्नी के जरिए ही वह एक अन्य स्थानीय व्यक्ति के संपर्क में आया और मादक पदार्थ की तस्करी शुरू कर दी।

इस 12.5 किलोग्राम मादक पदार्थ की अनुमानित कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब दो करोड़ रुपये है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NCB arrested two people in drug smuggling case, there are wires related to Nepal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे