एनसीबी ने मादक पदार्थ मामले में अभिनेता एजाज खान को गिरफ्तार किया
By भाषा | Updated: April 1, 2021 00:26 IST2021-04-01T00:26:32+5:302021-04-01T00:26:32+5:30

एनसीबी ने मादक पदार्थ मामले में अभिनेता एजाज खान को गिरफ्तार किया
मुंबई, 31 मार्च स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने मादक पदार्थ से जुड़े एक मामले में बॉलीवुड अभिनेता और बिग बॉस के पूर्व प्रतिभागी एजाज खान को गिरफ्तार कर लिया है।
एनसीबी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इससे पहले एनसीबी ने मंगलवार को खान को यहां हवाईअड्डा पहुंचने पर हिरासत में ले लिया था।
अधिकारी ने बताया कि मादक पदार्थों के तस्कर शादाब बटाटा से पूछताछ के दौरान खान का नाम सामने आया था। बटाटा को गिरफ्तार किया गया था।
इसके बाद एनसीबी ने दक्षिण मुंबई में अपने कार्यालय में खान से पूछताछ की और मंगलवार रात को उनका बयान दर्ज किया गया।
अधिकारी ने बताया कि अपराध में उनकी भूमिका की जांच करने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
शहर की एक अदालत ने अभिनेता को तीन अप्रैल तक एनसीबी की हिरासत में भेज दिया है ।
उन्होंने बताया कि एनसीबी के जोनल निदेशक समीर वानखेड़े के नेतृत्व में एक दल ने इस मामले के संबंध में मंगलवार को उपनगरीय इलाके अंधेरी और लोखंडवाला में छापे भी मारे।
मंगलवार को एनसीबी कार्यालय में प्रवेश करने से पहले मीडियाकर्मियों से बातचीत में खान ने कहा कि उन्हें हिरासत में नहीं लिया गया है और वह खुद एजेंसी के अधिकारियों से मिलने आए हैं।
अभिनेता ने बॉलीवुड की कुछ फिल्मों और टीवी धारावाहिकों में काम किया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।