लोहरदगा में नक्सली के घर छापा, पांच राइफलें बरामद

By भाषा | Updated: June 26, 2021 22:30 IST2021-06-26T22:30:29+5:302021-06-26T22:30:29+5:30

Naxalite's house raided in Lohardaga, five rifles recovered | लोहरदगा में नक्सली के घर छापा, पांच राइफलें बरामद

लोहरदगा में नक्सली के घर छापा, पांच राइफलें बरामद

लोहरदगा(झारखंड), 26 जून प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) के सक्रिय सदस्य व सेमरडीह निवासी संदीप उराव उर्फ संदीप भगत के घर पर मारे छापे में पांच राइफलें सहित हथियारों का जखीरा बरामद किया गया है। यह कार्रवाई लोहरदगा पुलिस अधीक्षक प्रियंका मीणा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार शाम किस्को थाना पुलिस ने की।

पुलिस सूत्रों ने नक्सली के घर से पांच राइफलें बरामद की गई है। उसकी दोनों पत्नियों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की जिसमें कई अहम जानकारी मिली। उन्होंने बताया कि किस्को थाना प्रभारी अभिनव कुमार की अगुवाई में टीम ने छापेमारी की जहां से .315 बोर की पांच राइफलें, 8 एमएम के 10 कारतूस प्राप्त हुए।

उन्होंने बताया कि पीएलएफआई के सक्रिय सदस्य द्वारा किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी थी, इससे पहले ही पुलिस ने हथियारों को जब्त कर बड़ी घटना को टाल दिया है। पुलिस ने नक्सली के फरार होने पर उसके घर की कुर्की जब्ती भी की।

पुलिस ने बताया कि संदीप भगत के खिलाफ किस्को, कूड़ु, सेन्हा रांची के नामकुम एंव चतरा के लावागाई सहित अन्य थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Naxalite's house raided in Lohardaga, five rifles recovered

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे