मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में नक्सलियों ने सड़क निर्माण की मशीनें एवं उपकरण जलाये
By भाषा | Updated: December 9, 2021 17:18 IST2021-12-09T17:18:37+5:302021-12-09T17:18:37+5:30

मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में नक्सलियों ने सड़क निर्माण की मशीनें एवं उपकरण जलाये
बालाघाट (मप्र), नौ दिसंबर नक्सलियों ने मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में सड़क निर्माण कार्य में लगे मजदूरों से मारपीट की तथा मशीनों एवं उपकरणों को आग के हवाले कर दिया। यह जानकारी पुलिस ने बृहस्पतिवार को दी।
इसके अलावा, पिछले महीने महाराष्ट्र के गडचिरोली में पुलिस मुठभेड़ में अपने साथी नक्सलियों के मारे जाने के विरोध में फिर पर्चे फेंक कर 10 दिसंबर को तीन राज्यों मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में बंद का ऐलान किया।
एक सप्ताह के अंदर नक्सलियों द्वारा इस तरह की गई यह तीसरी घटना है।
बैहर के अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (एसडीओपी) आदित्य प्रताप मिश्रा ने बताया कि बुधवार की शाम साढ़े सात से आठ बजे के बीच लगभग 30 से 35 नक्सली बिठाली पथरी सड़क निर्माण के कैंप हर्रा नाला में पहुंचे और मजदूरों को धमकाया, उनसे मोबाइल छीने और मारपीट की। उन्होंने बताया कि इसके बाद उन्होंने एक जेसीबी मशीन, एक हॉट मिक्स प्लांट मशीन, एक रोलर और एक मोटरसाइकिल को आग लगा दी।
मिश्रा ने कहा कि इसके बाद ये नक्सली वहां से चले गये।
इससे पहले छह दिसंबर को करीब 20 नक्सलियों ने बालाघाट जिले के किरनापुर क्षेत्र के हट्टा पुलिस थाना अंतर्गत वनग्राम बोदलझोला में एक ट्रैक्टर और एक सीमेंट कंक्रीट मिक्सर मशीन में आग लगा दी थी, जबकि बालाघाट जिले के बिरसा थाना अंतर्गत मछुरदा चौकी के कोरका गांव के पास देवरबेली रोड में 18 से 20 नक्सलियों ने तीन-चार दिसंबर की रात करीब 12 बजे सड़क निर्माण में लगे एक रोड रोलर को आग के हवाले कर दिया था।
मिश्रा ने कहा कि इन तीनों घटनाओं में घटनास्थल के पास नक्सलियों ने लाल रंग के बैनर के साथ कुछ पर्चे भी छोड़े हैं।
उन्होंने कहा कि इन पर्चों में पिछले माह 13 नवंबर को महाराष्ट्र के गडचिरोली जिले के कोरची तहसील अंतर्गत ग्राम बोटेझरी व मरदीनटोला के पास हुई मुठभेड़ में नक्सल सरगना मिलिंद तेलतुंबड़े (57) सहित 26 नक्सलियों के मारे जाने का भी उल्लेख है और इसके विरोध में 10 दिसंबर को महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ राज्य को बंद रखने का ऐलान किया गया है।
बालाघाट जिले के पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने कहा कि इस वारदात के बाद पुलिस और ज्यादा सतर्क होकर नक्सलियों की तलाश कर रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।