कांकेर में नक्सलियों ने विस्फोट कर तेल टैंकर को उड़ाया, तीन की मौत

By भाषा | Updated: September 24, 2019 14:02 IST2019-09-24T14:02:45+5:302019-09-24T14:02:45+5:30

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के ताड़ोकी थाना क्षेत्र के कोसरोंडा और तुमापाल गांव के मध्य आज नक्सलियों ने एक तेल टैंकर को विस्फोट से उड़ा दिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के रावघाट क्षेत्र में रेलवे ट्रेक का काम चल रहा है।

Naxalites blast oil tanker in Kanker, three killed | कांकेर में नक्सलियों ने विस्फोट कर तेल टैंकर को उड़ाया, तीन की मौत

नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की गई। 

Highlightsजब टैंकर ताड़ोकी थाना क्षेत्र में था तब नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर उसे उड़ा दिया।अधिकारियों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस दल भेज गया है।

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में नक्सलियों ने मंगलवार को विस्फोट कर एक तेल टैंकर को उड़ा दिया। धमाके में तीन लोगों की मौत हो गई। कांकेर जिला नक्सल प्रभावित है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के ताड़ोकी थाना क्षेत्र के कोसरोंडा और तुमापाल गांव के मध्य आज नक्सलियों ने एक तेल टैंकर को विस्फोट से उड़ा दिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के रावघाट क्षेत्र में रेलवे ट्रेक का काम चल रहा है।

इस ​परियोजना के लिए डीजल टैंकर की व्यवस्था की गई थी। आज जब टैंकर ताड़ोकी थाना क्षेत्र में था तब नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर उसे उड़ा दिया जिससे उसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस दल भेज गया तथा नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की गई। 

Web Title: Naxalites blast oil tanker in Kanker, three killed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे