पीएलएफआई का नक्सली खूंटी से गिरफ्तार

By भाषा | Updated: December 3, 2021 00:55 IST2021-12-03T00:55:06+5:302021-12-03T00:55:06+5:30

Naxalite of PLFI arrested from Khunti | पीएलएफआई का नक्सली खूंटी से गिरफ्तार

पीएलएफआई का नक्सली खूंटी से गिरफ्तार

खूंटी, दो दिसंबर झारखंड की खूंटी पुलिस ने पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट आफ इंडिया (पीएलएफआइ) सुप्रीमो दिनेश गोप तक कारोबारियों से वसूली गयी लेवी पहुंचानेवाले नक्सली मंगरू होरो को आज गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि नक्सली की गिरफ्तारी गुप्त सूचना के आधार पर उसके घर से हुई। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नक्सली दिनेश गोप का काफी करीबी है और लाखों रुपये वसूल कर वह दिनेश गोप को दे चुका है।

पुलिस को सूचना मिली थी कि उग्रवादी अपने घर आया हुआ है जिसके आधार पर जब पुलिस की टीम ने छापेमारी की तो उग्रवादी भागने लगा लेकिन पुलिस ने उसे दबोच लिया।

पूछताछ में मंगरू ने अपने कई साथियों के नाम पुलिस को बताये हैं।

पुलिस उसकी निशानदेही पर छापेमारी कर रही है। मंगरू कई उग्रवादी घटना को अंजाम दे चुका है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Naxalite of PLFI arrested from Khunti

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे