आठ लाख रुपये के इनामी नक्सल दंपति ने महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में किया समर्पण

By भाषा | Updated: July 30, 2021 16:16 IST2021-07-30T16:16:56+5:302021-07-30T16:16:56+5:30

Naxalite couple rewarded with eight lakh rupees surrender in Gadchiroli, Maharashtra | आठ लाख रुपये के इनामी नक्सल दंपति ने महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में किया समर्पण

आठ लाख रुपये के इनामी नक्सल दंपति ने महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में किया समर्पण

नागपुर, 30 जुलाई महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में एक नक्सल दंपति ने आत्समर्पण किया जिसके ऊपर संयुक्त रूप से आठ लाख रुपये का इनाम घोषित था।

पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि विनोद उर्फ मनीराम बोगा (32) और उसकी पत्नी कविता उर्फ सत्तो कोवाची (33) के विरुद्ध कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

उसने बताया कि बोगा गढ़चिरौली के बोतेजरी का निवासी है और वह माओवादियों के कोरची दलम का क्षेत्रीय समिति सदस्य था एवं उस इकाई के लिए डॉक्टर के तौर पर काम करता था।

पुलिस ने बताया कि बोगा हत्या के 13 तथा पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ के 21 मामलों में वांछित था तथा उसके ऊपर छह लाख रुपये का इनाम घोषित था।

पुलिस के अनुसार उसकी पत्नी टीपागढ़ दलम की सदस्य थी और उस पर दो लाख रुपये का इनाम घोषित था। कविता पुलिस और माओवादियों के बीच हुई पांच मुठभेड़ की तथा आगजनी की एक वारदात में वांछित थी।

पुलिस के मुताबिक इस दंपति ने गढ़चिरौली के पुलिस अधीक्षक अंकित गोयल के समक्ष समर्पण किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Naxalite couple rewarded with eight lakh rupees surrender in Gadchiroli, Maharashtra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे