छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सली हमला, आईईडी ब्लास्ट में 2 सीआरपीएफ जवान शहीद
By रुस्तम राणा | Updated: June 23, 2024 17:43 IST2024-06-23T17:35:15+5:302024-06-23T17:43:17+5:30
नक्सलियों ने जवानों के ट्रक को निशाना बनाकर विस्फोट किया। इस घटना में सीआरपीएफ के दो जवान शहीद हो गए हैं जबकि कई जवानों के घायल होने की खबर है। सुकमा के एसपी किरण चव्हाण ने की घटना की पुष्टि की है।

छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सली हमला, आईईडी ब्लास्ट में 2 सीआरपीएफ जवान शहीद
नई दिल्ली:छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में रविवार को नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी विस्फोट में सीआरपीएफ के दो जवान शहीद हो गए। नक्सलियों ने जवानों के ट्रक को निशाना बनाकर विस्फोट किया। इस घटना में सीआरपीएफ के दो जवान शहीद हो गए हैं जबकि कई जवानों के घायल होने की खबर है। सुकमा के एसपी किरण चव्हाण ने की घटना की पुष्टि की है।
पुलिस ने बताया कि नक्सलियों ने सुकम जिले के सिलगेर और टेकुलागुडेम गांवों के बीच आईईडी लगाया था। सीआरपीएफ की कोबरा 201 बटालियन के जवान अपनी रोड ओपनिंग पार्टी के तहत नियमित गश्त पर सिलगेर से टेकुलागुडेम कैंप जा रहे थे, तभी आईईडी विस्फोट के कारण एक ट्रक में विस्फोट हो गया।
बस्तर पुलिस की ओर से जारी बयान के अनुसार, "201 कोबरा बटालियन के जवान मोटरसाइकिल और ट्रक पर सवार होकर जा रहे थे, तभी यह विस्फोट हुआ। ट्रक चला रहा एक जवान और एक अन्य जवान (सहायक चालक) विस्फोट में मारे गए।" मृत कोबरा कर्मियों की पहचान विष्णु आर और शैलेंद्र के रूप में हुई है।