केन्द्र सरकार से संपत्ति वापस पाने के लिए न्यायालय पहुंचे नवाब सालार जंग के उत्तराधिकारी

By भाषा | Updated: February 9, 2021 21:08 IST2021-02-09T21:08:42+5:302021-02-09T21:08:42+5:30

Nawab Salar Jung's successor arrives in court to get property back from central government | केन्द्र सरकार से संपत्ति वापस पाने के लिए न्यायालय पहुंचे नवाब सालार जंग के उत्तराधिकारी

केन्द्र सरकार से संपत्ति वापस पाने के लिए न्यायालय पहुंचे नवाब सालार जंग के उत्तराधिकारी

नयी दिल्ली, नौ फरवरी हैदराबाद के अंतिम नवाब मीर युसूफ अली खान सालार जंग तृतीय के उत्तराधिकारियों ने मंगलवार को दिल्ली उच्च न्यायालय में अर्जी देकर अनुरोध किया कि वह सरकार को उनकी संपत्ति वापस लौटने के अभ्यावेदन पर विचार करने का निर्देश दे।

अर्जी में कहा गया है कि सालार जंग की संपत्ति अपने अधिकार में लेने वाले केन्द्रीय गृह मंत्रालय को उनके अभ्यावेदन पर विचार करना चाहिए और संपत्ति उन्हें वापस सौंप देनी चाहिए क्योंकि वे लोग हैदराबाद के अंतिम नवाब मीर युसूफ अली खान सालार जंग तृतीय के वैध उत्तराधिकारी हैं। सलार जंग की दक्कन में दो मार्च, 1949 को मृत्यु हो गई थी।

केन्द्र की ओर से पेश वकील ने न्यायमूर्ति प्रतिभा एम. सिंह को बताया कि याचिका दायर करने वालों ने उच्चतम न्यायालय में भी ऐसी ही अर्जी दी है और यहां इस बात को छुपाया है।

अदालत ने उनसे कहा कि वे उच्चतम न्यायालय में दी गई अर्जी को भी रिकॉर्ड में शामिल करें और अदालत के अधिकार क्षेत्र के मुद्दे पर संतोषजनक उत्तर दें।

अदालत ने मामले की अगली सुनवाई के लिए एक मार्च की तारीख तय की है।

अर्जी देने वाले सैयद जाहिद अली ने दावा किया है कि वह दिवंगत नवाब के पड़पोते हैं। उन्होंने नवाब की संपत्ति उनके वैध उत्तराधिकारी को सौंपने संबंधी 12 मार्च, 2020 और एक जुलाई, 2020 को दिए गए अभ्यावेदन पर विचार करने का निर्देश सरकार को देने का अनुरोध किया है।

अली की ओर से पेश वकील राजीव नैय्यर ने कहा कि उन्हें 20 अप्रैल, 2020 को संबंधित अदालत से उत्तराधिकार का प्रमाणपत्र प्राप्त हो चुका है और वे सिर्फ अपनी अर्जी पर विचार करने का अनुरोध कर रहे हैं।

केन्द्र के वकील अवर सॉलिसीटर जनरल चेतन शर्मा ने अर्जी की स्वीकार्यता पर सवाल उठाते हुए कहा कि इसकी सुनवाई दिल्ली उच्च न्यायालय के अधिकार क्षेत्र में नहीं आती है और उन्हें इसके लिए तेलंगाना उच्च न्यायालय जाना चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nawab Salar Jung's successor arrives in court to get property back from central government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे