नवरात्रि: कुट्टू के आटे के पकौड़े खाने से दर्जन भर लोग बीमार पड़े

By भाषा | Updated: April 14, 2021 18:37 IST2021-04-14T18:37:37+5:302021-04-14T18:37:37+5:30

Navratri: A dozen people fell ill after eating poultry flour pakoras | नवरात्रि: कुट्टू के आटे के पकौड़े खाने से दर्जन भर लोग बीमार पड़े

नवरात्रि: कुट्टू के आटे के पकौड़े खाने से दर्जन भर लोग बीमार पड़े

ग्रेटर नोएडा, 14 अप्रैल उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में नवरात्रि के व्रत में कुट्टू के आटे की पकौड़ी खाने से जोनचाना गांव में करीब दर्जन भर लोग बीमार हो गए। हालत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है।

जिला अभिहित अधिकारी संजय शर्मा ने बताया कि रबूपुरा क्षेत्र के जोनचाना गांव के कुछ लोग बुलंदशहर जिले के झाझर कस्बे की एक दुकान से बीती रात कुट्टू का आटा खरीद कर लाए थे और नवरात्रि का व्रत रखने वाले लोगों ने कुट्टू के आटे के पकौड़े खाए थे।

उन्होंने बताया कि कुट्टू के आटे के पकौड़े खाने के कुछ देर बाद ही दर्जन भर लोगों की तबीयत बिगड़ गई और उन्हें उल्टी, घबराहट और बेचैनी की शिकायत होने पर पास के ही एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया।

शर्मा ने बताया कि मामले की जानकारी मिलने पर खाद्य विभाग की एक टीम मौके पर भेजी गई है, जो मामले की जांच कर रही है।

वहीं बुलंदशहर जिले के खाद्य विभाग को भी इस घटना की जानकारी दी गई है।

उन्होंने कहा कि दोनों जिलों की टीम संयुक्त संयुक्त रूप से इस मामले की जांच कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Navratri: A dozen people fell ill after eating poultry flour pakoras

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे