नवजोत सिंह सिद्धू ने पुलवामा अटैक को बताया कायरतापूर्ण, आतंकियों को दिया इस अंदाज में जवाब

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: February 15, 2019 01:39 PM2019-02-15T13:39:08+5:302019-02-15T13:39:08+5:30

सीआरपीएफ के 2,500 से अधिक जवान 78 वाहनों के काफिले में यात्रा कर रहे थे, जब आतंकवादियों ने बृहस्पतिवार को दोपहर करीब तीन बजकर 15 मिनट पर श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर दक्षिण कश्मीर के अवंतीपुरा के लातूमोड़ में घात लगाकर हमला किया। ज्यादातर जवान छुट्टी के बाद फिर से ड्यूटी पर लौट रहे थे।

navjot singh sidhu says, this attack on the soldiers in pulwama is cowardly | नवजोत सिंह सिद्धू ने पुलवामा अटैक को बताया कायरतापूर्ण, आतंकियों को दिया इस अंदाज में जवाब

नवजोत सिंह सिद्धू ने पुलवामा अटैक को बताया कायरतापूर्ण, आतंकियों को दिया इस अंदाज में जवाब

पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने जम्मू-कश्मीर के पुलवा में सीआरपीएफ काफिले पर आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने इसे कायरतापूर्ण बताया है। जैश-ए-मोहम्मद के इस फिदायीन हमले में गुरुवार (14 फरवरी) को 37 जवान शहीद हुए थे।

नवजोत सिंह सिद्धू ने आतंकी हमले की निंदा करते हुए कहा, "जो घटना हुई है, वह कायरतापूर्ण है। मैं इसकी निंदा करता हूं। आतंकवाद का कोई देश नहीं होता, कोई मजहब नहीं होता और ना ही उनकी कोई जाति होती है।"

बता दें कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के महानिदेशक आर आर भटनागर और बल के वरिष्ठ अधिकारी गृह मंत्री राजनाथ सिंह के नेतृत्व में वहां जा रहे एक दल के हिस्से के तौर पर कश्मीर रवाना हो रहे हैं। उनके घायलों से भी मुलाकात करने की संभावना है जो श्रीनगर में सेना के 92 बेस अस्पताल में भर्ती हैं।

गौरतलब है कि सीआरपीएफ के 2,500 से अधिक जवान 78 वाहनों के काफिले में यात्रा कर रहे थे, जब आतंकवादियों ने बृहस्पतिवार को दोपहर करीब तीन बजकर 15 मिनट पर श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर दक्षिण कश्मीर के अवंतीपुरा के लातूमोड़ में घात लगाकर हमला किया। ज्यादातर जवान छुट्टी के बाद फिर से ड्यूटी पर लौट रहे थे।

अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद आतंकवादी समूह ने हमले की जिम्मेदारी ली है। यह हमला श्रीनगर से करीब 20 किलोमीटर दूर हुआ। पुलिस ने फिदायीन हमलावर की पहचान आदिल अहमद के रूप में की है। अधिकारियों ने बताया कि वह 2018 में जैश-ए-मोहम्मद में शामिल हुआ था।

Web Title: navjot singh sidhu says, this attack on the soldiers in pulwama is cowardly

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे