नवजोत सिद्धू ने चुनावों में ईवीएम के इस्तेमाल पर उठाए सवाल, मतपत्र से मतदान कराने की मांग की

By भाषा | Updated: March 9, 2021 20:28 IST2021-03-09T20:28:03+5:302021-03-09T20:28:03+5:30

Navjot Sidhu raised questions on use of EVMs in elections, demanded ballot voting | नवजोत सिद्धू ने चुनावों में ईवीएम के इस्तेमाल पर उठाए सवाल, मतपत्र से मतदान कराने की मांग की

नवजोत सिद्धू ने चुनावों में ईवीएम के इस्तेमाल पर उठाए सवाल, मतपत्र से मतदान कराने की मांग की

चंडीगढ़, नौ मार्च कांग्रेस के विधायक और पंजाब के पूर्व मंत्री नवजोत सिद्धू ने चुनावों में ईवीएम के इस्तेमाल को लेकर मंगलवार को सवाल उठाए और कहा कि मतपत्र से मतदान कराना चाहिए।

विधानसभा में मौजूदा बजट सत्र में पहली बार बोलते हुए प्रश्न काल के दौरान सिद्धू ने कहा कि अमेरिका जैसे देशों में भी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) के जरिए मतदान नहीं होता है।

अमृतसर के विधायक ने कहा कि इन देशों का मानना है कि किसी भी तकनीक के साथ ‘‘छेड़छाड़’’ की जा सकती है लेकिन मतपत्र के साथ यह संभव नहीं है।

सदन में लोक इंसाफ पार्टी के विधायक सिमरजीत सिंह बैंस द्वारा मुद्दा उठाए जाने के बाद सिद्धू ने इस पर अपने विचार रखे।

बैंस ने कहा कि संविधान के अनुच्छेद 328 के तहत राज्य विधानसभा के पास यह तय करने का अधिकार है कि वह ईवीएम के जरिए चुनाव करवाना चाहती है या मतपत्र के जरिए।

बैंस ने उदाहरण देते हुए बताया कि महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष ने मतपत्र के जरिए चुनाव कराने के लिए राज्य सरकार को एक विधेयक लाने को कहा था।

बैंस का समर्थन करते हुए सिद्धू ने अध्यक्ष से कहा, ‘‘आप पंजाब में ईवीएम के माध्यम से चुनाव कराने की अनुमति नहीं देते हैं तो केंद्र सरकार एक भी सीट नहीं जीत सकती है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह राजनीतिक दलों का मुद्दा नहीं है। यह लोकतंत्र का मुद्दा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Navjot Sidhu raised questions on use of EVMs in elections, demanded ballot voting

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे