लाइव न्यूज़ :

बेअदबी करने वालों को सबके सामने फांसी पर लटका देना चाहिए: नवजोत सिंह सिद्धू

By विनीत कुमार | Updated: December 20, 2021 13:28 IST

पिछले दो दिनों में पंजाब में दो लोगों की भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या का मामला सुर्खियों में हैं। दोनों पर बेअदबी के आरोप पर भीड़ ने हमला किया। इस घटनाक्रम के बीच नवजोत सिंह सिद्धू ने बेअदबी के आरोपियों को सार्वजनिक तौर पर फांसी देने की मांग कर दी है।

Open in App
ठळक मुद्देसिद्धू ने मांग रखी कि बेअदबी करने वालों को सबके सामने फांसी पर लटकाना चाहिए।सिद्धू ने रविवार को मालेरकोटला में रैली को संबोधित करते हुए यह बात कही।सिद्धू ने आरोप लगाया कि एक विशेष संप्रदाय के खिलाफ साजिश रची जा रही है

चंडीगढ़: पंजाब में धार्मिक प्रतीकों की बेअदबी मामले में दो लोगों की भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या के मामले में राज्य के नेताओं की चुप्पी के बीच प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू का बयान सामने आया है। सिद्धू ने कहा है कि गुरुग्रंथ साहिब की बेअदबी करने के आरोपियों को सार्वजनिक तौर पर सब के सामने फांसी पर लटका देना चाहिए।

सिद्धू ने रविवार को मालेरकोटला में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि बेअदबी जैसे मामले लोगों की भावनाओं को आहत करते हैं और ऐसे आरोपियों को जरूर सार्वजनिक तौर पर फांसी देना चाहिए। सिद्धू ने आरोप लगाया कि एक विशेष संप्रदाय के खिलाफ साजिश रची जा रही है और कट्टरपंथी ताकतें पंजाब की शांति भंग करने की कोशिश कर रही हैं।

बता दें कि सिद्धू का बयान उस समय आया है जब पंजाब में ज्यादातर राजनेता बेअदबी की कोशिशों को तो गलत ठहरा रहे हैं पर ऐसे मामलों में लिंचिंग को लेकर कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने भी बेअदबी की कोशिश की आलोचना की थी पर लिंचिंग के मामले पर उन्होंने कुछ भी नहीं कहा।

चन्नी ने कल किया था स्वर्ण मंदिर का दौरा

चन्नी बेअदबी की कोशिश के आरोप में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या किये जाने की घटना के एक दिन बाद रविवार को स्वर्ण मंदिर पहुंचे थे और कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए इसमें कुछ ‘विरोधी’ ताकतें शामिल हो सकती हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे लोगों को बेनकाब किया जाएगा। उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने का आग्रह किया। मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वह कथित बेअदबी के प्रयास से बहुत आहत हैं, जो दुर्भाग्यपूर्ण है और इसकी निंदा की जानी चाहिए। 

गौरतलब है कि शनिवार को स्वर्ण मंदिर में गुरुग्रंथ साहिब की बेअदबी करने के प्रयास करने के एक आरोपी की मंदिर परिसर में ही पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। वहीं, रविवार को भी कपूरथला में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। बहरहाल, इन मामलों के बाद पुलिस ने गुरुद्वारों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है।

टॅग्स :नवजोत सिंह सिद्धूपंजाबCharanjit Singh Channiकांग्रेसपंजाब विधानसभा चुनावPunjab Assembly Elections
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारतMCD by-elections Result: BJP ने चांदनी चौक और शालीमार बाग बी में मारी बाजी, कांग्रेस ने जीता संगम विहार ए वार्ड

भारतबिहार विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद पार्टी के अंदर एक बार फिर शुरू हो गया है 'एकला चलो' की रणनीति पर गंभीर मंथन

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की