इमरान के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने पाकिस्तान पहुंचे सिद्धू, बोले- अमन का पैगाम लेकर आया हूं

By भाषा | Published: August 17, 2018 08:36 PM2018-08-17T20:36:14+5:302018-08-17T20:36:14+5:30

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष इमरान खान का पाकिस्तान का अगला प्रधानमंत्री बनना लगभग तय है क्योंकि इमरान खान को 176 मत मिले वहीं पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज प्रमुख शाहबाज शरीफ को केवल 96 मत मिले।

Navjot Sidhu arrives pakistan for Imran Khan's swearing in ceremony | इमरान के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने पाकिस्तान पहुंचे सिद्धू, बोले- अमन का पैगाम लेकर आया हूं

इमरान के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने पाकिस्तान पहुंचे सिद्धू, बोले- अमन का पैगाम लेकर आया हूं

लाहौर, 17 अगस्त: क्रिकेट से राजनीति में आये नवजोत सिंह सिद्धू अपने दोस्त और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बनने जा रहे इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने पहुंच गए । नीला सूट और गुलाबी पगड़ी पहने सिद्धू वाघा सीमा के जरिये लाहौर पहुंचे जहां से वह इस्लामाबाद जायेंगे । शपथ ग्रहण समारोह कल इस्लामाबाद में होना है ।

सिद्धू ने पाकिस्तान के लोकतंत्र में चुनाव के बाद आये बदलाव का स्वागत करते हुए कहा कि इमरान को दोनों देशों के बीच अमन की बहाली की पहल करनी चाहिये।उन्होंने कहा कि वह भारत के सद्भावना दूत के रूप में मोहब्बत का पैगाम लेकर पाकिस्तान आये हैं ।

उन्होंने कहा ,‘‘ मैं यहां राजनेता के रूप में नहीं बल्कि दोस्त के रूप में आया हूं । मैं यहां अपने दोस्त (इमरान) की खुशी में शरीक होने आया हूं ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘हिन्दुस्तान जीवे, पाकिस्तान जीवे ।’’ 



 

सिद्धू ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी भी दोनों देशों के बीच अमन की बात करते थे । उन्होंने कहा ,‘‘ अगर पड़ोसी के घर में आग लगी हो तो आंच हम पर भी आयेगी ।’’ 

इमरान के बारे में उन्होंने कहा ,‘‘ मैने उसे अपनी कमजोरी को अपनी ताकत बनाते देखा है । मैं दुआ करता हूं कि इमरान अपने देश के लिये समृद्धि का परिचायक बन जाये ।’’ यह पूछने पर कि पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट कप्तान के लिये वह क्या तोहफा लाये हैं, उन्होंने कहा ,‘‘ मैं खान साहिब के लिये कश्मीरी शाल लाया हूं ।’’ इससे पहले पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर और कपिल देव को भी समारोह में बुलाया गया था लेकिन उन्होंने निजी कारणों से उसे ठुकरा दिया । 

बता दें कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष इमरान खान का पाकिस्तान का अगला प्रधानमंत्री बनना लगभग तय है क्योंकि इमरान खान को 176 मत मिले वहीं पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज प्रमुख शाहबाज शरीफ को केवल 96 मत मिले।

Web Title: Navjot Sidhu arrives pakistan for Imran Khan's swearing in ceremony

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे