'न नेता है, न नीति और न ही नीयत', बेंगलुरु में विपक्षी पार्टियों की होने वाली बैठक पर जेपी नड्डा का पलटवार

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: July 17, 2023 19:19 IST2023-07-17T19:17:23+5:302023-07-17T19:19:20+5:30

बेंगलुरु में विपक्षी पार्टियों की हो रही बैठक को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा है कि ये ऐसा गठबंधन है, जिसके पास न तो नेता है और न ही नीयत है, न नीति है और न ही फैसला लेने की ताकत है।

National President of BJP JP Nadda retaliates on meeting of opposition parties in Bengaluru | 'न नेता है, न नीति और न ही नीयत', बेंगलुरु में विपक्षी पार्टियों की होने वाली बैठक पर जेपी नड्डा का पलटवार

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

Highlightsएनडीए का शक्ति-प्रदर्शन 18 जुलाई को दिल्ली में38 दल एनडीए बैठक में शामिल होंगे18 जुलाई को ही बेंगलुरु में विपक्षी पार्टियों की हो रही बैठक

नई दिल्ली: बेंगलुरु में विपक्षी पार्टियों की हो रही बैठक को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा है कि ये ऐसा गठबंधन है, जिसके पास न तो नेता है और न ही नीयत है, न नीति है और न ही फैसला लेने की ताकत है। यह 10 साल की UPA सरकार के भ्रष्टाचार और घोटालों का टोला है। जेपी नड्डा ने विपक्ष के मोदी विरोधी मोर्चे को भानुमति का कुनबा बताया।

इसके साथ ही जेपी नड्डा ने मोदी सरकार की पिछले 9 साल की उपलब्धियों को गिनाया और 18 जुलाई को होने वाली एनडीए की बैठक का जिक्र किया। जेपी नड्डा ने कहा, "कल राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की बैठक शाम को आहुत की गई है। पिछले 9 सालों में एनडीए का जो डेवलमेंट का एजेंडा है, जो स्कीम्स हैं, जो नीतियां हैं, जो मोदी जी के नेतृत्व में चल रही हैं, इसमें एनडीए के सभी दलों ने रूचि दिखाई है। 9 साल के अंदर गांव, गरीब, शोषित, पीड़ित, वंचित, दलित, युवा, महिला, किसान इन सबके प्रति स्कीम्स को फोकस किया गया है। इससे इनके सशक्तिकरण में हमें बहुत सफलता मिली है।"

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आगे कहा, "पिछले 9 वर्षों में मोदी जी के नेतृत्व में एक मजबूत लीडरशिप देखने को मिली है, जिसको देश ने भी सराहा है और एक बहुत ही पॉजिटिव वातावरण बना है। कोविड प्रबंधन में मोदी जी के नेतृत्व में भारत ने दुनिया में मिसाल कायम की है। आर्थिक दृष्टि से भी देखा जाए तो जब दुनिया आर्थिक मंदी से गुजर रही है, इसके बावजूद IMF की रिपोर्ट कहती है कि भारत की आर्थिक स्थिति बहुत ही अच्छी है। आज NDA के प्रति लोगों का रूझान है। ये गठबंधन सत्ता के लिए नहीं है। ये गठबंधन सेवा के लिए है, भारत को मजबूत करने के लिए है।"

बता दें कि  बेंगलुरु में होने वाली बैठक में कुल 26 दलों के शामिल होने की उम्मीद है। यह संख्या पटना में हुई बैठक से नौ अधिक है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बैठक में न्यूनतम साझा कार्यक्रम के साथ उन सामान्य मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है, जिन्हें हासिल किया जा सकता है। विपक्षी पार्टियों के शीर्ष नेता बेंगलुरु पहुंच भी गए हैं।

Web Title: National President of BJP JP Nadda retaliates on meeting of opposition parties in Bengaluru

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे