'राष्ट्रीय नायक' ब्रिगेडियर मोहम्मद उस्मान की कब्र को बनाए रखने में पूरी तरह सक्षम: सेना

By भाषा | Updated: December 29, 2020 01:06 IST2020-12-29T01:06:26+5:302020-12-29T01:06:26+5:30

'National hero' fully capable of retaining the tomb of Brigadier Mohammed Osman: Army | 'राष्ट्रीय नायक' ब्रिगेडियर मोहम्मद उस्मान की कब्र को बनाए रखने में पूरी तरह सक्षम: सेना

'राष्ट्रीय नायक' ब्रिगेडियर मोहम्मद उस्मान की कब्र को बनाए रखने में पूरी तरह सक्षम: सेना

नयी दिल्ली, 28 दिसंबर दिल्ली में 1947-48 के भारत-पाक युद्ध में शहीद हुए ब्रिगेडियर मोहम्मद उस्मान की कब्र क्षतिग्रस्त अवस्था में मिली है जिसके बाद सोमवार को सेना के सूत्रों ने कहा कि सेना राष्ट्रीय नायक की कब्र की देखभाल करने में पूरी तरह सक्षम है।

उन्होंने कहा कि ब्रिगेडियर उस्मान एक राष्ट्रीय नायक हैं और सेना के वरिष्ठ अधिकारी उनकी कब्र की हालत देखने के बाद बेहद निराश हैं।

यह कब्र जिस कब्रिस्तान में है, वह दक्षिणी दिल्ली में जामिया मिलिया इस्लामिया के अधिकार क्षेत्र में आती है।

सेना के एक सूत्र ने कहा,"कब्र जामिया मिलिया इस्लामिया के क्षेत्राधिकार में आती है इसलिए कब्र के रखरखाव के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन को जिम्मेदार होना चाहिए। अगर वे इसे बनाए नहीं रख सकते तो सेना युद्ध नायक की कब्र की देखभाल करने में पूरी तरह सक्षम है।”

सूत्र ने कहा कि उनके अवशेषों को दिल्ली छावनी क्षेत्र में स्थानांतरित करने की कोई योजना नहीं है।

वहीं, जामिया मिलिया इस्लामिया के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, '' विश्वविद्यालय कब्रिस्तान की चारदिवारी और साफ-सफाई के लिए जिम्मेदार है। हालांकि, कब्रों की देखभाल संबंधित परिवार के सदस्यों द्वारा की जाती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 'National hero' fully capable of retaining the tomb of Brigadier Mohammed Osman: Army

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे