राष्ट्रीय बालिका दिवस: प्रधानमंत्री ने देश की बेटियों की उपलब्धियों की सराहना की

By भाषा | Updated: January 24, 2021 12:34 IST2021-01-24T12:34:39+5:302021-01-24T12:34:39+5:30

National Girl Child Day: Prime Minister appreciated the achievements of the daughters of the country | राष्ट्रीय बालिका दिवस: प्रधानमंत्री ने देश की बेटियों की उपलब्धियों की सराहना की

राष्ट्रीय बालिका दिवस: प्रधानमंत्री ने देश की बेटियों की उपलब्धियों की सराहना की

नयी दिल्ली, 24 जनवरी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर रविवार को कहा कि केंद्र सरकार ने बालिकाओं को सशक्त बनाने के लिए कई पहल की हैं, जिनका मकसद मुख्य रूप से उन्हें बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराना तथा लैंगिक संवेदनशीलता में सुधार को बढ़ावा देना है।

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की पहल पर भारत में प्रत्येक वर्ष 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिक दिवस मनाया जाता है।

प्रधानमंत्री मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर हम देश की बेटियों और विभिन्न क्षेत्रों में उनके द्वारा हासिल की गई उपलब्धियों को सलाम करते हैं।’’

प्रधानमंत्री ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘ यह उन लोगों की भी खास तौर पर प्रशंसा करने का दिन है जो लड़कियों को सशक्त बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं और यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि वे एक सम्मानपूर्ण और पर्याप्त अवसर वाला जीवन जिएं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: National Girl Child Day: Prime Minister appreciated the achievements of the daughters of the country

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे