राष्ट्रीय फिल्म संग्रहालय ने 'पीके’ का मूल कैमरा निगेटिव प्राप्त किया

By भाषा | Updated: July 6, 2021 21:20 IST2021-07-06T21:20:49+5:302021-07-06T21:20:49+5:30

National Film Museum receives original camera negative of 'PK' | राष्ट्रीय फिल्म संग्रहालय ने 'पीके’ का मूल कैमरा निगेटिव प्राप्त किया

राष्ट्रीय फिल्म संग्रहालय ने 'पीके’ का मूल कैमरा निगेटिव प्राप्त किया

मुंबई, छह जुलाई राष्ट्रीय फिल्म संग्रहालय (एनएफएआई) की ओर से मंगलवार को कहा गया कि राजकुमार हिरानी की फिल्म “पीके” के मूल कैमरा निगेटिव को प्राप्त कर लिया गया है। आमिर खान अभिनीत लोकप्रिय फिल्म “पीके” 2014 में रिलीज हुई थी और इसकी कहानी में अन्धविश्वास पर चोट की गई थी।

एनएफएआई की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार “पीके” उन कुछ अंतिम फिल्मों में से एक है, जिन्हें ‘सेल्युलॉयड’ पर शूट किया गया था। हिरानी ने आज इस फिल्म की मूल कैमरा निगेटिव, यहां एनएफएआई के निदेशक प्रकाश मैगदम को सौंपी।

हिरानी ने एक बयान में कहा, “निगेटिव का संरक्षण करना महत्वपूर्ण था और मैं बहुत खुश हूं कि इसे पुणे स्थित एनएफएआई में संरक्षित किया जाएगा। यह फिल्मकार का कर्तव्य है कि फिल्मों का संरक्षण सुनिश्चित किया जाए और मैं सभी फिल्मकारों से आग्रह करता हूं कि वे इसके लिए एनएफएआई की सहायता करें।”

मैगदम ने कहा कि एनएफएआई को प्रसन्नता है कि “पीके” को संग्रह में शामिल कर लिया गया है, विशेष रूप से इसलिए क्योंकि इसे सेल्युलॉयड पर शूट किया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: National Film Museum receives original camera negative of 'PK'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे