राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा प्रमुख ने कहा- वेबसाइट हैक नहीं हुईं, तकनीकी गड़बड़ी की वजह से हुआ ऐसा

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: April 6, 2018 11:24 PM2018-04-06T23:24:06+5:302018-04-06T23:24:06+5:30

एनआईसी ने भी ट्वीट कर यह सफाई भी दी कि रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट पर जो चीनी शब्द नजर आ रहे थे वह इस्तेमाल में लाये जा रहे प्रबंधन सॉफ्टवेयर द्रुपल का ‘डिफॉल्ट लोगो’ था।

National cyber security chief says websites not hacked problem was because of technical issues | राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा प्रमुख ने कहा- वेबसाइट हैक नहीं हुईं, तकनीकी गड़बड़ी की वजह से हुआ ऐसा

राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा प्रमुख ने कहा- वेबसाइट हैक नहीं हुईं, तकनीकी गड़बड़ी की वजह से हुआ ऐसा

नयी दिल्ली, 6 अप्रैल: रक्षा और गृह मंत्रालय समेत कई सरकारी विभागों की दर्जन भर से अधिक वेबसाइटें शुक्रवार गड़बड़ियों के चलते प्रभावित हुईं जिसके लिए हैकिंग को जिम्मेदार ठहराया गया लेकिन राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा प्रमुख ने कहा कि ऐसा तकनीकी गड़बड़ी की वजह से हुआ। अधिकारियों ने बताया कि प्रभावित वेबसाइटों की गड़बड़ियां दूर करने के प्रयास चल रहे हैं।

सरकारी वेबसाइटों में लोगों को त्रुटि संबंधी संदेश नजर आने के बाद साइबर सुरक्षा के राष्ट्रीय समन्वयक गुलशन राय ने कहा कि उनमें कुछ हार्डवेयर विफलता का पता चला है। राष्ट्रीय सूचना केंद्र इन वेबसाइटों के सर्वरों का कामकाज संभालता है। राय का बयान रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण के ट्वीट से अलग है।

सीतारमण ने पहले ट्वीट कर कहा था कि यह हैकिंग है। उन्होंने ट्वीट किया था, 'रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट http://mod.nic.in के हैक होने के बाद कार्रवाई की जा रही है। वेबसाइट को जल्द बहाल किया जाएगा। यह कहने की जरूरत नहीं है कि भविष्य में इस तरह की घटना को रोकने के सभी संभावित उपाय किए जाएंगे।' रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा था, 'मामले पर हमारी पैनी नजर है। राष्ट्रीय सूचना केंद्र (एनआईसी) उसे बहाल करने का प्रयास कर रहा है।' प्रवक्ता ने दावा किया था कि वेबसाइट पर कुछ चीनी शब्द नजर आये जो चीनी हैकरों की संभावित संलिप्तता का संकेत करते हैं।

वैसे सीतारमण के ट्वीट के कुछ ही घंटे बाद एनआईसी ने ट्वीट कर कहा कि वेबसाइट हैक नहीं हुई। आज करीब ढाई बजे से कुछ तकनीकी समस्या आ रही है। एनआईसी ने भी ट्वीट कर यह सफाई भी दी कि रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट पर जो चीनी शब्द नजर आ रहे थे वह इस्तेमाल में लाये जा रहे प्रबंधन सॉफ्टवेयर द्रुपल का ‘डिफॉल्ट लोगो’ था।

वेबसाइटों में आ रही परेशानी पर स्थिति साफ करते हुए राय ने कहा कि ये दोपहर से बंद है। स्टोरेज एरिया नेटवर्किंग सिस्टम की विफलता की वजह से इन वेबसाइटों में समस्या आ रही है।  साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में 1998 से काम कर रहे राय ने कहा कि इस समस्या को दूर किया जा रहा है। यह सिर्फ हार्डवेयर के फेल होने का मामला है। 

साइबर सुरक्षा इकाई के प्रमुख ने कहा, ‘न तो हैकिंग हुई है न ही यह साइबर हमला है।’ पिछले कंप्यूटर इमरजेंसी रेस्पांस टीम के प्रमुख रह चुके राय ने बताया कि राष्ट्रीय सूचना केंद्र द्वारा स्थापित करीब दर्जन भर सरकारी वेबसाइटें इस गड़बड़ी से प्रभावित हुई हैं। इनमें रक्षा, गृह, विधि एवं श्रम विभाग की वेबसाइटें शामिल हैं। 

उन्होंने बताया कि हार्डवेयर को बदला जा रहा है। जल्द ही ये वेबसाइटें शुरू हो जाएंगी। वैसे अतिरिक्त एहतियात के उपाय के तौर पर गृह मंत्रालय की वेबसाइट को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है।  गृह मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि मंत्रालय की वेबसाइट हैक नहीं हुई। यह तकनीकी कारण से बंद है। एनआईसी तकनीकी उन्नयन की प्रक्रिया में लगी है।

PTI Bhasha Inputs

Web Title: National cyber security chief says websites not hacked problem was because of technical issues

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे