राष्ट्रीय महिला आयोग ने जम्मू-कश्मीर व लद्दाख के लिए अलग प्रकोष्ठ बनाया

By भाषा | Updated: April 5, 2021 18:04 IST2021-04-05T18:04:43+5:302021-04-05T18:04:43+5:30

National Commission for Women set up separate cell for Jammu and Kashmir and Ladakh | राष्ट्रीय महिला आयोग ने जम्मू-कश्मीर व लद्दाख के लिए अलग प्रकोष्ठ बनाया

राष्ट्रीय महिला आयोग ने जम्मू-कश्मीर व लद्दाख के लिए अलग प्रकोष्ठ बनाया

नयी दिल्ली, पांच अप्रैल राष्ट्रीय महिला आयोग ने केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में महिलाओं से संबंधित मुद्दों से निपटने के लिए अलग से एक प्रकोष्ठ बनाया है।

एक बयान में आयोग ने कहा कि विशेष प्रकोष्ठ दो केंद्र शासित प्रदेशों से प्राप्त शिकायतों को देखेगा और इन क्षेत्रों में महिलाओं से संबंधित विकास गतिविधियों को भी देखेगा।

आयोग ने कहा कि आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने फरवरी में जम्मू-कश्मीर का दौरा किया था, जहां उन्होंने गैर सरकारी संगठनों, महिलाओं के लिए वन-स्टॉप सेंटर और केंद्र शासित प्रदेश के अन्य अधिकारियों के साथ बातचीत कर वहां की महिलाओं की समस्याओं का जायजा लिया था।

उसने बताया कि इसके बाद आयोग ने इन क्षेत्रों के लिए अलग प्रकोष्ठ बनाने का फैसला किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: National Commission for Women set up separate cell for Jammu and Kashmir and Ladakh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे